आज के इस आर्टिकल के जरिए हम student business ideas के बारे में जानेंगे, दोस्तों आज के समय में पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है लेकिन पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत Students को होती है, स्टूडेंट्स की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि Students को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं।
Table of Contents
ऐसे में जो स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं या जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई है लेकिन उन्हें अब तक कोई नौकरी नहीं मिल पाई है, उनके लिए तो यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे Unique student business ideas के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी पैसा कमा सकती हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Best Refer and Earn Apps | रेफर करके पैसे कमाने वाले एप्स 2024
अगर आपने हमारा यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा तो आपको student business ideas without investment जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और small business ideas for girl students के बारे में जान लेते हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।
student business ideas without investment
आज के समय में आपको पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं, लेकिन Unique student business ideas की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-
You may also like to read – > Cash Earning Games कैश अर्निंग गेम्स खेलकर पैसे कमाए?
#1. YouTube Channel
अगर आप student business ideas without investment खोज रहे हैं तो आपको एक YouTube Channel जरूर बनाना चाहिए, क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो YouTube Videos बनाकर बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमा रहे हैं, ऐसे में आप भी अपनी पसंदीदा श्रेणी में यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
इस तरीके की सबसे खास बात है कि आपको YouTube Channel बनाने के लिए एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, आपको बस नियमित तौर पर YouTube Videos Upload करते रहना है, अंत में जब आपके चैनल पर 1 हजार subscribers और 4 हजार घंटे का watchtime पूरा हो जाएगा तो उसके बाद आपके चैनल पर आने वाली Ads से आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं। student business ideas ये तरीका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
You may also like to read – > ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए Game se Paise kaise kamaye
#2. Blogging
अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो Blogging करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले Blogger.com पर जाकर अपनी पसंदीदा श्रेणी से जुड़ा Blog Create करना होगा, यहां पर आपको तब तक Blog Post करते रहना है जब तक आपके ब्लॉग पद अच्छी खासी मात्रा में views न आने लग जाए, जब आपके ब्लॉग पर व्यूज आने लग जाएंगे अगर आप बिना पैसे लगाए एक अच्छा business ideas for students खोज रहे हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आप कम समय में ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
और साथ ही में आपके ब्लॉग पर 40-50 ब्लॉग पोस्ट हो जाएंगे तब आप Adsense को On करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, हो सकता है कि शुरुआत में Blogging से आपकी कमाई कम हो लेकिन जैसे-जैसे आपके ब्लॉग पर views बढ़ने लगेंगे आपकी कमाई भी अधिक होने लगेगी, आपको बता दें कि एक नॉर्मल ब्लॉगर भी एक महीने में ₹8 हजार से लेकर ₹15 हजार बड़ी ही आसानी से कमा लेता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसा कैसे कमाए? | Paytm first game se paise de kamaye | ₹1000 तक प्रतिदिन जीतें
#3. Coaching Classes
अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो Coaching Classes से पैसा कमाना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, चूंकि आप खुद एक स्टूडेंट हैं तो बच्चों को मन लगाकर पढ़ा सकते हैं, ऐसा करने पर बच्चों से मिलने वाली फीस से आपकी कमाई तो होगी ही साथ ही में आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी।
शुरुआत में आप अपने नजदीकी इलाके में रहने वाले बच्चों को पढ़ा सकता है, अगर बच्चों को आप अच्छे से पढ़ाएंगे तो जाहिर सी बता है कि आपके पास अधिक बच्चे ट्यूशन के लिए आने लगेंगे, ऐसे में आप अपनी Coaching Classes भी शुरू कर सकते हैं, इससे आपको टीचिंग के क्षेत्र में अच्छा अनुभव मिल जाएगा जिससे आप भविष्य में टीचर की नौकरी भी कर सकते हैं। और business idea student में Coaching Classes से पैसे कमाने का तरीका आपके लिए एक बेस्ट business ideas for students बन सकता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> गेम खेलो पैसा जीतो ऐप : | game khelo paisa jeeto app | प्रतिदिन जीतें ₹1500 तक:
#4. Delivery Boy
आज के समय में आप Amazon या Flipkart जैसी कंपनियों ने में Delivery Boy का कार्य करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, चूंकि फ्लिपकार्ट और अमेजन को बहुत ही अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आपको यहां पर Delivery Boy की नौकरी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी, हालांकि आप इन कंपनियों के अलावा जोमैटो, स्वीगी आदि के लिए भी फूड डिलीवरी का कार्य भी कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने वाला गेम | Paisa Kamane Wala Game
#5. Freelancing
अगर आप बिना किसी निवेश के पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Freelancing भी कर सकते हैं, आपको ऐसी बहुत सारी websites देखने को मिल जाती हैं जैसे कि Fiverr, Upwork, LinkedIn आदि जहां आप फ्रीलांसिंग से जुड़ा कार्य करके पैसा कमा सकते हैं, अगर आपको आर्टिकल राइटिंग, फोटो एडिटिंग,
वीडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, डाटा एंट्री आदि की स्किल्स है तो आपको बड़ी ही आसानी से काम मिल जाएगा, क्योंकि आज के समय में ज्यादातर कंपनियों को इन स्किल्स वाले लोगों की बहुत ही अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है, इस तरीके में आप घर पर रहकर ही बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रोजेक्ट पूरे कर सकते हैं,
और इसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलते हैं, हालांकि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद कंपनियां आपको हटा भी सकती हैं लेकिन मार्केट में कंपनियों की कोई कमी नहीं है, ऐसे में आप अपने अनुभव का इस्तेमाल करके किसी और बड़ी कंपनी में काम करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Paisa Kamane Wala App Games (पैसा कमाने वाला ऐप गेम्स) | घर बैठे पैसे कमाए:
#6. Assignment या Notes लिखें
अगर आप एक कॉलेज या स्कूल विद्यार्थी हैं तो अच्छे से जानते होंगे कि ज्यादातर स्टूडेंट्स को Assignment या Notes बनाने में बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है, कुछ विद्यार्थी जान बूझकर असाइनमेंट नहीं बनाते हैं तो कुछ विद्यार्थियों के पास असाइनमेंट या नोट्स बनाने का समय नहीं होता है।
ज्यादातर Students मार्केट जाकर पहले से लिखे हुए नोट्स को खरीदकर लाते हैं जिसके बदले में उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती हैं, ऐसे में आप स्टूडेंट के लिए वही same notes कम पैसे लेकर उपलब्ध करा सकते हैं, इस तरीके में आप तो पैसा कमाएंगे ही साथ ही में आप उन जरूरतमंद बच्चों की भी मदद कर पाएंगे।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> टेलीग्राम (Telegram) से पैसे कैसे कमाए? जानें हिंदी में:
#7. Article लिखें
आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना भी एक बहुत ही लोकप्रिय student business ideas without investment है, अगर आपको Writing Skills अच्छे से आती है तो आप अपने मोबाइल का प्रयोग करके ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे Bloggers देखने को मिल जाएंगे जो अपनी वेबसाइट को और बड़ा बनाने के लिए Article Writers को हायर करते रहते हैं।
हालांकि ध्यान रहे कि आपको आर्टिकल लिखते समय किसी अन्य वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट को कॉपी नहीं करना है, अगर आप Genuine Articles लिखेंगे तो आपको एक आर्टिकल के हिसाब से ₹200 से लेकर ₹400 बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे, अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको Article लिखकर पैसा अवश्य कमाना चाहिए।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम | प्रतिदिन कमाए ₹1000 तक :
#8. Social Media
अगर आप एक girl student हैं और साथ ही में आपको पैसों की जरूरत है, और इसके लिए आप इंटरनेट पर business ideas for girl students without investment खोजते रहते हैं तो आपके लिए Social Media एक काफी अच्छा तरीका साबित हो सकता है।
क्योंकि आज के समय में लाखों लड़कियां Instagram Reels बनाकर अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा रही हैं, और जैसा कि आपको पता है कि फॉलोअर्स बढ़ने के बाद आप पैसे कमाने के लिए किसी भी तरीके का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि Instagram Reel Bonus, Sponsorships,
Paid Promotion, Affiliate Marketing, Refer And Earn आदि, अगर आप अपने किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ हजार फॉलोअर्स भी कर लेते हैं तो आप एक महीने में ₹30 हजार से लेकर ₹50 हजार बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, सोशल मीडिया को घर पर रहकर ही सही ढंग से इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से पैसा कमाया जा सकता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Free me paise kaise kamaye? पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके 2024
#. निष्कर्ष : best student business ideas :
दोस्तों इस आर्टिकल पोस्ट के द्वारा छात्रों के लिए best student business ideas क्या क्या हो सकते हैं ? इस बारे में जानकारी प्रदान की गई है। और प्रत्येक बिजनेस से जुड़ी बेसिक जानकारी भी दी गई है। जिसमें से आप अपनी पसंद का best student business ideas सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगा तो इसे जरूर शेयर करें। धन्यवाद ।