Gana Download Karne Wala Apps | गाना डाउनलोड करने वाले बेस्ट Apps:

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम gana download karne wala apps के बारे में जानेंगे, दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी कारण परेशान रहता है, ऐसे में वह अपनी इस परेशानी से निजात पाने या अपने मूड को ठीक करने के लिए गाने सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद करता है।

आपको बता दें कि जब हम कोई पसंदीदा गाना सुनते हैं तो दिमाग में डोपामीन नाम का हार्मोन रिलीज होता है जो कि हमे कुछ पल के लिए खुशी का अहसास देता है, ऐसे में अगर आपको गाने सुनना अच्छा लगता है तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक gana download karne wala apps इंस्टॉल करना होगा।

इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे Apps देखने को मिल जाएंगे लेकिन उनमें ज्यादातर एप्स फर्जी साबित होते हैं, लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यहां पर हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप MP3 के साथ-साथ गाने की Video भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Gana download karne wala apps

अगर आप हमारा यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको gana download karne wale apps के बारे में जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और gana download karne wale best apps in hindi के बारे में जान लेते हैं, उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।

गाना डाउनलोड करने वाले बेस्ट एप्स ( Gana Download Karne Wala Apps )

अगर आप गाने सुनना पसंद करते हैं तो आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप किसी भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं, आजकल ऐसे बहुत सारे एप्स हैं जो यूजर्स को ऑनलाइन गाने सुनने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते हैं जैसे कि Spotify, YouTube Music, Wynk Music, JioSaavn, Hungama आदि।

लेकिन आप अपने पसंदीदा गानों को music gallery यानी ऑफलाइन save करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निम्नलिखित एप्स का प्रयोग करना होगा-

#1. Snaptube

अगर आप किसी भी गाने को अपनी मोबाइल स्टोरेज में सेव करना चाहते हैं या आप कह सकते हैं कि म्यूजिक गैलरी में सेव करना चाहते हैं तो Snaptube आपके लिए बहुत ही उपयोगी एप साबित हो सकता है, आज के समय gana download करने के लिए सबसे अधिक Snaptube App का ही इस्तेमाल किया जाता है।

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि यह एक भरोसेमंद और लोकप्रिय एप है, Snaptube का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही सरल देखने को मिलता है, ऐसे में अगर आप songs को डाउनलोड करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको सबसे पहले Snaptube App को डाउनलोड करना होगा, इसके लिए आप सीधे Snaptube Website पर जा सकते हैं।

Snaptube की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप किसी भी गाने को MP3 या Video फॉर्मेट में बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर Instagram Reels को भी डाउनलोड किया जा सकता है, रही बात Snaptube से gane download करने की तो इसके लिए आपको सबसे पहले Snaptube App डाउनलोड करना होगा।

उसके बाद आपको एप को ओपन करके अपने पसंदीदा गाने को सर्च करना है, आप चाहें तो यूट्यूब से उस गाने का लिंक कॉपी करके Snaptube App में Copy कर सकते हैं, उसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किया गाना प्रदर्शित हो जाएगा, अब आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करके गाने का फॉर्मेट सेलेक्ट करना होगा कि आप गाने को MP3 में डाउनलोड करना चाहते हैं या Video फॉर्मेट में, इसके तुरंत बाद आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा।

#2. VidMate

अगर आप किसी गाने को MP3 या Video gana download करना चाहते हैं तो आपके लिए VidMate App अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जैसा कि हमने आपको बताया कि आप Snaptube के जरिए गानों को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन VidMate उसकी तुलना में 4 गुना अधिक इस्तेमाल किया जाता है, यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा।

इसे डाउनलोड करने के लिए आप अपने फोन में ब्राउज़र पर Vidmate सर्च करके जो वर्जन चाहें उसे डाउनलोड कर सकते हैं।, Vidmate एक ब्राउजर की तरह कार्य करता है जहां आप बड़ी ही आसानी से gane download भी कर सकते हैं, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो VidMate App का इस्तेमाल मूवी डाउनलोड करने के लिए भी करते हैं, VidMate का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है।

अगर आप gana download karne wale app खोज रहे थे तो यह एप आपके लिए ही बनी है, VidMate पर songs download करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपको यहां पर बहुत सारी YouTube Videos देखने को मिलेंगी, आप इन videos को डायरेक्ट download कर सकते हैं क्योंकि इनके नीचे आपको download का विकल्प देखने को मिल जाता है।

अगर आप कोई gana download करना चाह रहे हैं तो आपको सर्च बॉक्स में जाकर उस गाने को सर्च कर देना है, उसके बाद आपके सामने वह गाना प्रदर्शित हो जाएगा जिसे आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, आपको बस गाने के नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप गाने को ऑडियो फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं या वीडियो फॉर्मेट में, इसके तुरंत बाद आपका gana download हो जाएगा।

#3. SONGily

SONGily के जरिए भी आप गानों को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, songs download करने के लिए यह एप लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, हालांकि आने वाले समय में यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगा या नहीं इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

क्योंकि आमतौर पर gana download karne wale apps गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलते हैं, SONGily App की सबसे खास बात यह है कि यह एप साइज में बहुत ही छोटी है और इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है, यह एप आपको global songs सुनने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है, SONGily पर गानों को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप को डाउनलोड करना होगा।

उसके बाद आपको Search Box में जाकर अपने पसंदीदा गाने को सर्च करना होगा, उसके बाद आपके सामने सेलेक्ट किया गया गाना प्रदर्शित हो जाएगा, आप यहां पर इसे play बटन पर क्लिक करके सुन सकते हैं या चाहें तो download भी कर सकते हैं, जब आप download बटन पर क्लिक करेंगे तो इसके तुरंत बाद आपका यह गाना डाउनलोड हो जाएगा, आपको बता दें कि आज के समय में SONGily App को गाने डाउनलोड करने के मामले में बहुत ही अधिक पसंद किया जा रहा है।

#4. TubeMate

आप gane download करने के लिए Tubemate App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि यह एप लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है लेकिन इस बात की गारंटी जरूर है कि आप यहां पर किसी भी गाने को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इस एप का यूजर इंटरफेस नॉर्मल है क्योंकि यहां पर आपको ऊपर और नीचे किसी भी तरह का सेक्शन देखने को नहीं मिलता है। gana download karne wala apps में ये ऐप आपके लिए एक अच्छा gana download karne wala app साबित हो सकता है।

लेकिन आपको बता दें कि Tubemate पर आपको एक menu देखने को मिलता है जहां पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल जैसे सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, TubeMate की खास बात यह है कि इसे आप एक ब्राउजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह वेबसाइट यूजर्स से कुछ ऐसी परमिशन भी मांगता जो एक नॉर्मल यूजर के लिए स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, कुछ समय पहले तक TubeMate App आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाती थी, लेकिन आज के समय अगर आप gane download करना चाहते हैं तो आपको Tubemate की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप को डाउनलोड करना होगा।

इसके लिए आप tubemate की वेबसाईट पर जा सकते हैं, एप डाउनलोड होने के बाद आप जिस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च बॉक्स में सर्च करना होगा, उसके बाद आपको download पर क्लिक कर देना है, अंत में आपको MP3 और Video में से गाने का फॉर्मेट सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया गाना ऑफलाइन यानी आपके मोबाइल की स्टोरेज में सेव हो जाएगा, अब आप बिना इंटरनेट के इस गाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको gana download karne wale best apps ki list प्रदान की है, अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल gana download karne wala apps उपयोगी लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *