Online Carrom Game से पैसे कैसे कमाए? | कैरम खेलकर जीतें प्रतिदिन ₹500 तक :

दोस्तों आज के इस आधुनिक दौर में लोग मोबाइल पर गेम खेलते खेलते मनोरंजन के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं और अब ऐसे बहुत से ऑनलाइन गेम मौजूद हैं जिन्हें खेल कर आप पैसा कमा सकते हैं। तो आईए जानते हैं carrom board ka game के बारे में।

आज की इस पोस्ट में हम लोग कैरम से पैसे कैसे कमाए? इस बारे में बात करने वाले हैं। आपने कभी न कभी Carrom तो जरूर खेला होगा। लेकिन अब आप इसी Carrom गेम को ऑनलाइन खेल सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Online Carrom Game खेलने पर आपको मनोरंजन के साथ साथ पैसा कमाने का भी अवसर मिलता है। तो Carrom Board Game Se Paise Kaise Kamaye? आइए जानते हैं इसके बारे में।

Online Carrom Game से पैसे कैसे कमाए ? कैरम खेलकर जीतें प्रतिदिन ₹500 तक

Carrom Game क्या है?

कैरम एक प्रकार का बोर्ड गेम है जिसे भारत में काफी लोकप्रिय के माना जाता है और काफी लोगों का तो यह पसंदीदा गेम होता है। इस गेम को खेलने के लिए 2 या 2 से अधिक खिलाड़ी टीम बनाकर या सिंगल प्लेयर में भी खेल सकते हैं।

इस खेल में 9  9 गोटी के अलग अलग रंगों के दो सेट होते हैं। और एक रानी होती है और एक स्ट्राइक चलने के लिए स्ट्राइकर होता है जो अन्य गोटियों से आकर में बड़ा होता है इसी से पूरा गेम खेला जाता है।

Online Carrom Game खेल कर पैसे कैसे कमाए? 

यदि आपको कैरम खेलना अच्छा लगता है और आप इसे खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन कैरम खेल कर कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे 

1. Online Carrom Game की प्रतियोगिताओं से पैसे कमाए :

ऑनलाइन एप्लीकेशन पर होने वाली कैरम की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कैरम के जरिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।

कैरम की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी पड़ती है। और इसमें आप अन्य पाल्यर्स के साथ कैरम खेल सकते हैं इसमें आपको रियल कैश जीतने का मौका मिलता है।

2. Carrom चैलेंज से पैसे कमाए :

आपको ऑनलाइन कैरम गेम ( Online Carrom Game ) एप्लीकेशन में कई सारे चारों चलेंगे मिलते रहते हैं आप इन चैलेंज को कंप्लीट करके पैसा कमा सकते हैं कैरम चैलेंज कैरम गेम से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। 

ज्यादातर एप्लीकेशन में कैरम गेम के चलेंगे के Level अलग-अलग होते हैं जिसे आप एक-एक लेवल को पूरा करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं और जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ता जाता है अर्निंग भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है। और इसमें खास बात यह है कि आप अपने दोस्तों को भी कैरम गेम को खेलने के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

3. Refer & Earn करके पैसे कमाए :

ऑनलाइन कैरम गेम ( Online Carrom Game ) में आपको अन्य गेमिंग एप्स की तरह रेफर एंड अर्न करने का मौका भी दिया जाता है इसमें आप चारों एप्लीकेशन को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। 

जब आप किसी को कैरम गेम का रेफरल कोड या  Referal लिंक शेयर करते हैं और वह आपके द्वारा शेयर किए हुए लिंक से साइन अप हो जाता है तो इसके बदले में आपको कुछ पैसे प्राप्त हो जाते हैं उन पैसों को Paytm wallet में आप ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपके लिए कैरम खेलकर पैसा कमाने वाले Apps कौन कौन से हैं?

अब तक हमने आपको बताया है कि कैसे आप कैरम खेल कर पैसे कमा सकते हैं लेकिन अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप किन एप्स पर कैरम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन की दुनिया में आपको बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिस पर आप कैरम खेल सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं लेकिन सभी एप्लीकेशन पर भरोसा करना सही नहीं है इसीलिए हम आपको कुछ बेस्ट एप्लीकेशन बताएंगे जिन पर आप कैरम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

Carrom Board Game Apps :

1. WinZo game App 

2. Gamezy App

3. MPL App

4. Carrom Pole App

5. Carrom clash App

1. WinZo पर कैरम से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों WinZo एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेमिंग प्लेटफार्म ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिल जाएंगे लगभग 100 से अधिक गेम इस ऐप पर खेलने के लिए मौजूद है। 

विंजो पर मौजूद Games में आपको कैरम गेम भी मिल जाएगा। तो आप विंजो पर Online Carrom Game खेलकर पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप दिख रहे Carrom Game पर क्लिक करके खेलना शुरू कर सकते हैं। और जब आप इसमें पैसे जीत जाते हैं तो आप Google Pay, Paytm, UPI आदि के जरिए आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

2. Carrom Clash से पैसे कैसे कमाए?

कैरम से पैसे कमाने के लिए Carrom Clash एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। इस ऐप पर आप कैरम खेल कर रियल कैश जीत कर पैसे कमा सकते हैं। आईए जानते हैं आप किन तरीकों से इसमें पैसे कमा सकते हैं।

. इसमें आप अपने दोस्तों के साथ मल्टीप्लेयर मैच खेल सकते हैं।

. इसमें रियल खिलाड़ी के साथ आप ऑनलाइन गेम खेल कर दैनिक रूप से पैसे जीत कर सकते हैं।

. Carrom Clash में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गेम खेल कर ज्यादा पैसे जीत सकते हैं।

. Carrom Clash App में आपको Refer and Earn करने का मौका भी दिया जाता है। 

. जीते हुए पैसों को आप Paytm अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं।

कैरम से पैसे कैसे कमाए? में Carrom Clash App  आपके लिए एक अच्छा कैरम से पैसा कमाने वाला गेम बन सकता है।

3. Carrom Pole से पैसे कैसे कमाए?

कैरम खेलने के लिए Carrom Pole एक बहुत ही अच्छा गेमिंग प्लेटफार्म ऐप है। Carrom Pole एक Best Board गेमिंग ऐप है। इस ऐप में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। आप इसमें गेम खेल कर मनोरंजन के साथ-साथ पैसा कमा सकते हैं तो आईए जानते हैं आप इसमें किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

.  Carrom Pole App में आप अपने दोस्तों के साथ चैलेंज गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

. इसमें बड़े पुरस्कार जीतने के लिए आपको दिन में फ्री में एक गोल्डन शॉट मिल जाता है।

. अगर आपके फोन में इंटरनेट अच्छा नहीं चल रहा है तो आप इसमें ऑफलाइन भी गेम खेल सकते हैं।

. आप Carrom Pole में मल्टीप्लेयर मैच को दो मोड में खेल सकते हैं।

. आप कैरम पूल ऐप में जीते हुए पैसों को आसानी से विड्रा कर सकते हैं।

Carrom Pole एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है अगर प्ले स्टोर की बात की जाए तो इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है। और इस ऐप पर गेम खेल कर पैसे कमा रहे हैं।

4. MPL में कैरम से पैसे कैसे कमाए?

MPL एप्लिकेशन इसका पूरा नाम मोबाइल प्रीमियर लीग है। यह App भारत में एक बड़ा गेमिंग प्लेटफार्म ऐप माना जाता है इस ऐप में आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के गेम खेलने को मिल जाएंगे।

MPL ऐप पर उपलब्ध गेम्स में आपको कैरम गेम भी खेलने को मिल जाएगा जिसे खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर कैरम के होने वाले टूर्नामेंट में आप भाग लेकर खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

FAQ : about Carrom Se Paise Kaise Kamaye?

Q1. क्या आप कैरम ऑनलाइन खेल कर पैसे कमा सकते हैं? 

Ans. जी हां आपको कई Gaming Apps पर Carrom खेलने को मिल जाएगा जिसमें आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Q2. क्या आप विंजो पर कैरम खेल सकते हैं?

Ans. विंजो एप पर आपको Carrom Game खेलने को मिल जाएगा जिसमें आप कैरम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

Q3. कैरम से पैसे कैसे निकालें?

Ans. अगर आपका सवाल है कि कैरम से पैसे कैसे निकालें? तो इसमें आप Paytm, UPI आदि के जरिए आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष : आज की इस पोस्ट में हमने आपको कैरम से पैसे कैसे कमाए? इस बारे में बताया है इसमें हमने बताया है कि आप किन Apps पर Carrom Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं। और कैरम से पैसे कैसे निकालें इस बारे में भी जानकारी दी है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर “कैरम से पैसे कैसे कमाए?” से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *