आप सब ने कभी न कभी आईसीयू (ICU) का नाम तो जरूर सुना होगा और आईसीयू (ICU) में इलाज के बारे में लोगों को बात करते हुए भी सुना होगा। प्रत्येक हॉस्पिटल में आईसीयू की सुविधा अवश्य होती है। इस आर्टिकल मे हम Full form of ICU तथा आईसीयू क्या होता है के बारे मे पढ़ेंगे ।
अगर आपको आईसीयू (ICU) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इस Post (पोस्ट) को पूरा पढ़कर Full form of ICU तथा आईसीयू (ICU) के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।
जब आप ने आईसीयू (ICU) का नाम पहली बार सुना होगा तो आपके मन में भी कई सारे सवाल आए होंगे जैसे की आईसीयू (ICU) क्या होता है? , आईसीयू (ICU) का फुल फॉर्म क्या होता है? , आईसीयू (ICU) का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? या आईसीयू (ICU) को हिंदी में क्या कहते हैं? आईसीयू का क्या मतलब होता है?
तो दोस्तों आज हम लोग इस Post में Full form of ICU तथा आईसीयू (ICU) से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब जानेंगे और आईसीयू से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे।
You may also like to read – > A Daily Routine Guide To Stay Healthy And Fit
सबसे पहले हम जानेंगे की आईसीयू (ICU) का फुल फॉर्म क्या होता है? ( What is full form of ICU )?
Full form of ICU आईसीयू (ICU) का फुल फॉर्म होता है “Intensive Care Unit.”
Full Form of ICU = “Intensive care Unit.”
I = Intensive
C = Care
U = Unit
“Intensive Care Unit.” को ही शॉर्ट में ICU कहा जाता है। यही ICU का फुल फॉर्म होता है।
अब अधिकतर लोगों का यह सवाल रहता है की आईसीयू(ICU) का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? या
आईसीयू (ICU) को हिंदी में क्या कहते हैं?, आईसीयू का क्या मतलब होता है?
आईसीयू(ICU) का हिंदी में फुल फॉर्म होता है “गहन चिकित्सा केंद्र।”
Tweet
आईसीयू (ICU) यानी “Intensive care Unit” को हिंदी में “गहन चिकित्सा केंद्र” कहा जाता है।
I = Intensive (गहन)
C = Care (चिकित्सा)
U = Unit (केंद्र)
इस प्रकार Full form of ICU आईसीयू का पूरा नाम हिंदी में “गहन चिकित्सा केंद्र” होता है।
Full form of ICU जानने के बाद, आईसीयू (ICU) क्या होता है? आईसीयू का क्या मतलब होता है?
इस प्रकार आईसीयू(ICU) का मतलब “गहन चिकित्सा केंद्र” होता है। जिसमें गंभीर हालत वाले रोगियों को इलाज के लिए रखा जाता है जिससे की उनका बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान रखकर इलाज किया जा सके।
अब बात आती है की आईसीयू(ICU) में किन रोगियों को रखा जाता है? या रोगी को किन गंभीर परिस्थितियों में आईसीयू में भर्ती किया जाता है ? आईसीयू में एडमिट कब किया जाता है?
जैसा कि हम लोग जानते हैं कि जब रोगी की हालत बहुत ही गंभीर हो जाती है तब उसको आईसीयू (ICU) में भर्ती किया जाता है और उस रोगी का विशेष रूप से इलाज किया जाता है।, सामान्य रोगियों को आईसीयू में भर्ती नहीं कराया जाता है। रोगी की हालत ज्यादा बिगड़ने पर ही आईसीयू में भर्ती कराया जाता है।
कुछ गंभीर परिस्थितियां जिनमें व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती किया जाता है जैसे जब किसी व्यक्ति को दुर्घटना या एक्सीडेंट में बहुत ही ज्यादा चोट आ जाती है तब उस व्यक्ति को सीधे आईसीयू में भर्ती कराया जाता है जिससे कि उसकी जान बचाई जा सके।
You may also like to read – > सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar – Sun Salutation)
- . यदि किसी व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ जाता है तब उस व्यक्ति को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया जाता है।
- . यदि किसी व्यक्ति की किडनी फेल हो जाती है तब उस समय उसे डायलिसिस के लिए आईसीयू में भर्ती किया जाता है।
- . यदि किसी बच्चे का जन्म समय से पहले हो जाता है या वह किसी बीमारी के साथ जन्म लेता है तो उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है
- . अगर किसी व्यक्ति की मस्तिष्क संबंधी सर्जरी की आवश्यकता होती है तब उस व्यक्ति कीअच्छी तरह देखभाल के लिए आईसीयू में भर्ती किया जाता है।
- . यदि अचानक किसी व्यक्ति के शरीर का कोई बड़ा अंग कार्य करना बंद कर देता है तब भी उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है।
अब सवाल आता है की आईसीयू (ICU) में कौन कौन से चिकित्सा उपकरणों उपयोग किया जाता है? Full form of ICU के जानने के साथ आईसीयू में कौन-कौन से चिकित्सा उपकरण होते हैं?
आईसीयू के चिकित्सा उपकरण निम्न हैं
1. वेंटीलेटर (Ventilator):
इस चिकित्सा उपकरण का उपयोग सांस संबंधी समस्याओं में किया जाता है जब किसी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है तो उस समय वेंटीलेटर का उपयोग किया जाता है।
2. फीडिंग ट्यूब ( Feeding Tube):
फीडिंग ट्यूब एक चिकित्सा उपकरण है। जब रोगी भोजन ग्रहण करने में पूरी तरह से असमर्थ हो जाता है तब रोगी के शरीर में भोजन पहुंचाने के लिए फिटिंग ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है।
3. पल्स ऑक्सीमीटर ( Pulse Oximeter):
जब चिकित्सकों को किसी रोगी की ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मापने की आवश्यकता होती है तब चिकित्सक पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करते हैं।
4. ईईजी बॉक्स ( EEG Box):
इस उपकरण का उपयोग रोग के विषय में एक से अधिक जानकारियों को प्राप्त करने में किया जाता है।
5. डायलिसिस (Dialysis):
जब अचानक किसी व्यक्ति की किडनी फेल हो जाती है तब उसके ब्लड को साफ करके पुनः उसके शरीर में पहुंचाने की आवश्यकता होती है इस काम को डायलिसिस चिकित्सा उपकरण के द्वारा किया जाता है।
You may also like to read – > Important Medical Numbers
अब हम लोग बात करेंगे कि आईसीयू (ICU) कितने प्रकार के होते हैं? या आईसीयू (ICU) के कितने प्रकार हैं?
Full form of ICU के बारे मे ऊपर हमने पढ़ लिया है अब हम जानेंगे की रोगों की आवश्यकता अनुसार आईसीयू को कई अलग-अलग प्रकारों में विभाजित किया गया है।
इन के मुख्य प्रकार निम्न हैं
1. NICU ( Neonatal Intensive Care Unit):
NICU यानी Neonatal Intensive Care Unit में नवजात जन्मे बच्चों की देखभाल और उनकी बीमारियों का उपचार किया जाता है।
2. PICU ( Paediatric Intensive Care Unit):
PICU में कई सारे रोगों जैसे इनफ्लुएंजा, अस्थमा, मधुमेह केटोएसिडोसिस, और दर्दनाक मस्तिष्क संबंधी आदि का उपचार किया जाता हैं।
3. CCU ( Coronary Care Unit):
CCU यानी Coronary Care Unit में जन्मजात हृदय रोग और हृदय संबंधी रोगों का उपचार किया जाता है।
4. Psychiatric Intensive Care Unit (PICU):
Psychiatric Intensive Care Unit (PICU) में मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों का उपचार किया जाता है।
5. MICU ( Mobile Intensive Care Unit):
एक प्रकार से देखा जाए तो एमआईसीयू (MICU) एंबुलेंस सेवा होती है इस एंबुलेंस में आपको आईसीयू से संबंधित सभी प्रकार के उपकरणों को उपलब्ध कराया जाता है और इसमें एक डॉक्टरों की टीम भी तैनात की जाती है इसका प्रमुख कारण यह है की यदि रोगी को अचानक किसी उपचार की आवश्यकता पड़ती है तब उस समय तुरंत ही इलाज किया जा सकता है।
इस प्रकार MICU (एमआईसीयू) एक एंबुलेंस सेवा होती है।
तो दोस्तों इस प्रकार आप इस पोस्ट ( Post) को आसानी से पढ़ कर Full form of ICUआईसीयू (ICU) का फुल फॉर्म और इससे जुड़ी कई सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like to read – > A Daily Routine Guide To Stay Healthy And Fit