आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि instagram par like kaise badhaye, दोस्तों आज के समय में लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर Instagram का इस्तेमाल करता है, क्योंकि इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करता है।
इंस्टाग्राम को छोटे क्रिएटर्स भी काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में वह अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स और Likes बढ़ाने के लिए instagram par like kaise badhaye app के बारे में खोजते रहते हैं, अगर आप भी Instagram Par Likes बढ़ाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इंस्टाग्राम फॉलोअर्स एप
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Instagram me Followers kaise badhaye? (सबसे आसान तरीके) 2024
क्योंकि जिन तरीकों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उनकी सहायता से आप अपने इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट पर Real Instagram Followers बढ़ा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए? उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए?
अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए instagram par like kaise badhaye free खोजते रहते हैं लेकिन आपको कोई जेनुइन तरीका नहीं मिल पा रहा है तो आप नीचे बताए गए तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं, निम्नलिखित तरीके अपनाकर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी instagram reel like kaise badhaye की दुविधा मिटा रहे हैं-
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> 36+ Paisa Kamane Wala App – Updated 2024| पैसा कमाने वाला ऐप ( जीतें ₹1500 )
#1. Quality Content Upload करें
अगर आप Instagram Likes बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट पर Quality Content Upload करना होगा, ध्यान रहे कि आप जब भी कोई Photo या Video Post करें तो वह HD Quality में होनी चाहिए, अगर आप अपने कंटेंट को HD Quality में अपलोड करेंगे तो हर एक यूजर को वह पोस्ट काफी पसंद आएगी।
ऐसे में आपके अकाउंट पर Instagram Likes तो बढ़ेंगे ही साथ ही में आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी बढ़ जाएंगे, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपने अकाउंट या पेज पर पोस्ट तो करते हैं लेकिन पोस्ट की क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते हैं, अगर आपके Instagram Followers और Instagram Likes नहीं बढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि आपके अकाउंट पर अपलोड किया गया कंटेंट HD में न हो। instagram par like kaise badhaye इसमें आप इस तरीके को भी अपना सकते हैं।
#2. Instagram Reels बनाएं
जैसा कि आपको पता है कि आजकल लोग YouTube Shorts और Reels देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, इसके पीछे का कारण है कि लोगों को लंबी videos देखने का समय नहीं मिल पाता है, ऐसे में अगर आप अपने कंटेंट को Instagram Reels के तौर पर Upload करेंगे तो आपकी पोस्ट के Viral होने की संभावना बढ़ जाएगी।
हो सकता है कि आपकी Instagram Reel Viral होने में थोड़ा समय लग जाए, लेकिन जैसे ही आपकी कोई Reel Viral होगी तो आपके Instagram Likes बहुत ही तेजी से बढ़ेंगे, ध्यान रहे कि आपको Trending Topics और अधिक कंज्यूम किए जाने वाले कंटेंट पर Reels बनानी होगी।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Gana Download Karne Wala Apps | गाना डाउनलोड करने वाले बेस्ट Apps
#3. Hashtags का प्रयोग करें
अगर आप अपने अकाउंट पर Instagram Likes बढ़ाना चाहते हैं तो आपको फोटो या वीडियो Post करते समय Hashtags का प्रयोग जरूर करना चाहिए, ध्यान रहे कि आपको बहुत ही कम और Relatable Hashtags का प्रयोग करना है, आज के समय में ज्यादातर लोग Instagram Likes बढ़ाने के लिए इसी तरीके को इस्तेमाल करते हैं।
Hashtags का प्रयोग करके आप Instagram Posts की Reach को अधिक ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं, अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी पोस्ट पर किन Hashtags का प्रयोग करना है तो आप YouTube Videos या Google की सहायता ले सकते हैं।
#4. Attractive Captions लिखें
अगर आप अपने Instagram Followers और Instagram Likes बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट करते समय Attractive Captions लिखना आना चाहिए, अगर आप Captions का प्रयोग करेंगे तो इससे आपकी लिखने की कला में तो सुधर होगा ही साथ ही में आप यूजर्स को भी प्रभावित कर पाएंगे।
अगर आप खुद के द्वारा बनाए गए Captions लिखेंगे तो यूजर्स को अहसास होगा कि आपका कंटेंट पूरी तरह से जेनुइन है, इससे यूजर्स आपकी उस पोस्ट को सौ प्रतिशत like करेंगे, आप अपने Caption को आकर्षक बनाने के लिए Hashtags और Emoji का भी प्रयोग कर सकते हैं।
#5. सही समय पर Post करें
अगर आप अपने Instagram Likes बढ़ाने के इच्छुक हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज पर Post करने का सही समय चुनना होगा, अगर आप एक सही और तय समय पर अपना Content Upload करेंगे तो इससे आपके फॉलोअर्स पहले से ही तैयार रहेंगे कि इस समय आपका कंटेंट आने वाला है।
ऐसे में Instagram भी आपकी पोस्ट की reach को बढ़ा देगा, Post करने के लिए ध्यान रहे कि आपको अपने हिसाब से ही समय का चुनाव नहीं करना है बल्कि यह भी देखना होगा कि Instagram पर यूजर्स अधिक Active किस समय रहते हैं, इसके अलावा आपको अपनी Post को अच्छे से एडिट भी करना होगा तभी आपके Instagram Likes बढ़ पाएंगे।
#6. Consistent रहें
अगर आप अधिक से अधिक Instagram Likes प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Regular Post करते रहना है, ज्यादातर नए इंस्टाग्राम यूजर्स पैसे कमाने के चक्कर में शुरू में तो अपने कंटेंट को लगातार अपलोड करते हैं लेकिन जब उनकी किसी Instagram Post या Instagram Reel पर अधिक लाइक्स नहीं आते हैं,
तो वह अपने कंटेंट को पोस्ट करना बंद कर देते हैं, लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है, क्योंकि Instagram उन्हीं यूजर्स की Post को Viral करता है जो Consistency बनाए रखते हैं, अगर आप अपने कंटेंट को Regular Upload करेंगे तो कुछ ही समय में आपको लोकप्रियता मिल जाएगी जिससे आपके अकाउंट पर Instagram Likes भी बढ़ जाएंगे।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Best Refer and Earn Apps | रेफर करके पैसे कमाने वाले एप्स 2024
#7. Instagram Stories लगाएं
आज के समय जब कोई इंस्टाग्राम यूजर किसी Instagram Page को फॉलो करता है तो वह यूजर उस अकाउंट से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहता है, ऐसे में ज्यादातर Instagram Pages अपने फॉलोअर्स को Instagram Stories के माध्यम से ही छोटी मोटी जानकरी प्रदान करते हैं।
इससे Instagram Page Admin और Followers के बीच संपर्क बना रहता है, ऐसे में आप भी नियमित तौर पर Instagram Stories लगाते रहें जिससे आपके और फॉलोअर्स के बीच संपर्क बना रहेगा, ऐसा करने पर आपकी Reach नहीं घटेगी और आपकी पोस्ट पर Instagram Likes आते रहेंगे।
ध्यान रहे कि आपको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को Visually Appealing तो बनाना ही है साथ ही में अपने Followers को कुछ न कुछ ऑफर या अच्छी चीज प्रदान करते रहना है, इससे फॉलोअर्स आपके अकाउंट पर लंबे समय तक बने रहेंगे।
#8. Giveaways करें
अगर instagram par like kaise badhaye app के बारे में सर्च करते रहते हैं तो आपको अपने फॉलोअर्स के लिए Giveaways शुरू करने चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में अच्छे खासे Instagram Likes बढ़ा सकते हैं, आज के समय में ज्यादातर यूजर्स अपने अकाउंट पर Likes बढ़ाने के लिए इसी तरीके का प्रयोग कर रहे हैं।
इसके पीछे का कारण है कि लोगों को फ्री में मिलने वाले ऑफर्स बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं, ऐसे में जो Creator लोगों के लिए Giveaways देता है ऑडियंस उसकी तरफ खींची चली जाती है, ऐसे में आपको अपनी audience के लिए अच्छे Giveaways देने होंगे, इसके अंदर आप आकर्षक ऑफर्स, coupons या अन्य किसी एप का वाउचर प्रदान कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Telegram-Se-Paise-Kaise-Kamaye (सबसे आसान तरीके) 2024
निष्कर्ष : Instagram Par Like Kaise Badhaye?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोगों ने Instagram Par Like Kaise Badhaye? इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त की है जिसमें अगर आपका भी यही सवाल था की Instagram Par Like Kaise Badhaye? तो इसके लिए एक नहीं बल्कि कई तरीके बताए गए हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम लाइक्स को बढ़ा सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो इसे जरूर शेयर करें। धन्यवाद।