सब्जियों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में Vegetables name in Hindi and English
हम लोगों को ( Name of Vegetables) सब्जियों के नाम हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पता होना आवश्यक है। हम लोग सब्जियों को सब्जी मंडी या बाजार या फिर मॉल जैसी जगहों से खरीदते हैं। वहां पर सब्जियों के नाम पता होना बहुत जरुरी है अगर नाम ही नहीं पता होगा तो हम सब्जी को आसानी से पहचान हो नहीं पाएंगे जिसे हमें सब्जी खरीदने में दिक्कत होगी इसलिए सब्जियों के नाम पता होना चाहिए। अगर आप भी sabjiyon ke naam और सही पहचान के बारे मे जानना चाहते है तो इस लेख मे आगे आपको 35 Vegetables name in Hindi and English सब्जियों के नाम हिंदी 35 sabjiyon ke naam in hindi mein व अंग्रेजी में बताई गई ।

आजकल के ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में लोग सब्जियों भी ऑनलाइन ही खरीदने लगे हैं इसीलिए आपको Name of Vegetables in Hindi and English ( सब्जियों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में) में पता होना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आपको सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी ( vegetables name in hindi ) दोनों में ठीक से पता है तभी आप सब्जियों को ऑनलाइन आसानी से खरीद पाएंगे इसीलिए सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पता होना चाहिए। यहाँ vegetables name in hindi and english पढ़ने के बाद आपका आपके मन मे sabjiyon ke naam को लेकर उठने वाला सवाल की sabjiyon ke naam batao इसका जवाब मिल जाएगा ।
You may also like to read – > Colours Name रंगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में जानें
आइए जानते हैं 35 vegetables name सब्जियों के नाम हिंदी sabjiyon ke naam in hindi mein व अंग्रेजी दोनों में:
English name Hindi name
(अंग्रेजी नाम) (हिंदी नाम)
- Potato (पोटैटो ) आलू
- Tomato (टोमेटो) टमाटर
- Carrot (कैरेट) गाजर
- Peas (पीस) मटर
- Onion (ऑनियन) प्याज
- Garlic (गार्लिक) लहसुन
- Cauliflower (कॉलि फ्लॉवर) फूलगोभी
- Cabbage (कैबेज ) बंदगोभी
- Beetroot (बीटरूट) चुकंदर
- Brinjal (ब्रिंजल) बैंगन
- Cucumber (कुकुंबर) खीरा
- Pumpkin (पंपकिन) कद्दू
- Spinach (स्पिनैच) पालक
- Sweet Potato (स्वीटपोटेटो) शकरकंद
- Broccoli (ब्रोकोली) हरिफूलगोभी
- Radish (रेडिश) मूली
- Asparagus (अस्परागुस) शतावरी
- Green bean (ग्रीन बीन) हरी सेम
- Long cucumber (लॉन्ग कुकुंबर) ककड़ी
- Turnip (तुरनिप) शलजम
- Bitter gourd (बिटर ग्राउड) करेला
- Bell pepper (बेल पेप्पर) शिमला मिर्च
- Lady finger (लेडी फिंगर) भिंडी
- Ginger (जिंगर) अदरक
- Green chili (ग्रीन चिली) हरी मिर्च
- Capsicum (कैप्सिकम) शिमला मिर्च
- Celery (सेलेरी) अजमोदा
- Curry leaves (करी लीव) कढ़ी पत्ता
- Corn (कॉर्न) मक्का
- Bottle groud (बॉटल ग्राऊड) लौकी
- Pointed groud (pointed groud) परवल
- Mint (मिंट) पुदीना
- Mushroom (मशरूम) मशरूम
- Jackfruit (जैकफ्रुट) कटहल
- Coriander Leaf ( कोरिएंडर लीफ) हरा धनिया
आप इस प्रकार ऊपर दी गई 35 vegetables name लिस्ट में सब्जियों के नाम sabjiyon ke naam सरलता से पढ़ कर उन्हें आसानी से याद रख सकते हैं

इस आधुनिक युग में सब्जियां भी अब ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खरीदी जाने लगी इसलिए आपको सब्जियों के नाम हिंदी व अंग्रेजी (Name of Vegetables in Hindi and English) दोनों भाषाओं में पता होना जरूरी है जिससे कि आप आसानी से इनको खरीद सकें। और जिन लोगों को सब्जियों का इंग्लिश नाम में नहीं पता होता है वो सर्च भी करते हैं। (name of vegetable name , name for vegetables , vegetables of name , name of vegetables name) तो आपको इस पोस्ट में इन सवालों का जवाब देते हुए name of the vegetables in hindi and english में बताया गया है।
इस प्रकार आप ऊपर दी गई लिस्ट में पढ़कर (Name of Vegetables in Hindi and English)सब्जियों के नाम sabjiyon ke naam in hindi mein आसानी से याद रख सकते हैं।
Vegetables Name in Hindi and English | 35 Sabjiyon Ke Naam हिंदी और अंग्रेजी में
अगर आप Vegetables Name in Hindi and English ढूंढ रहे हैं या Sabjiyon Ke Naam Hindi Mein सीखना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है। आज के समय में लोग सब्जियां ऑनलाइन खरीदते हैं, ऐसे में सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानना ज़रूरी हो गया है। चाहे आप Name of Vegetables in Hindi सर्च कर रहे हों या Vegetable Name List in English and Hindi, यहाँ आपको 35 लोकप्रिय सब्जियों के नाम दिए गए हैं। इन Vegetables Name की जानकारी से आप आसानी से बाज़ार में सब्जी खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आपको सब्जियों के नाम हिंदी में और उनका English Name of Vegetables पता होगा, तो खरीदारी करते समय किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
इस लिस्ट में Aloo (Potato) से लेकर Palak (Spinach) और Shimla Mirch (Capsicum) तक हर मुख्य सब्जी शामिल है। इसलिए अगर आप Vegetables Name Hindi and English दोनों में सीखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट गाइड है।
You may also like to read – > Best Mamaearth Baby Products