दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में इंडिया में अत्यधिक खेले जाने वाले 5 (पांच) Top 5 Money Earning Games in India के बारे में बताने वाले हैं। जैसा की आप अपनी टीवी या मोबाइल फोन पर ऐड देखते हैं की लोग किस प्रकार ऑनलाइन गेम्स (Online Games) खेलकर पैसे कमा रहे हैं। और आजकल Online Games खेलकर पैसे कमाना संभव भी हो चुका है। तो अगर आप भी Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित होगी।
You may also like to read – > Garena FREE FIRE Online Game गरेना फ्री फायर

अपनी गेमिंग स्किल (Gaming Skill) को कैसे अच्छा बनाएं?
दोस्तों अगर आपकी गेमिंग स्किल (Gaming Skill) अच्छी नहीं है तो आप किसी भी गेम में आसानी से नहीं जीत पाएंगे इसीलिए किसी भी गेम को अच्छा खेलने और उसमें जीतने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गेमिंग स्किल को बेहतर बनाना पड़ता है। इसके लिए आप यह ध्यान देना चाहिए की जब भी आप किसी money Earning Game की शुरुआत करें तो आपको पहले छोटे छोटे Amount वाले गेम्स ही खेलना चाहिए इससे यह फायदा होता है की आप online Game खेलना भी धीरे धीरे सीख जाते हैं।
अगर आप शुरुआत में money earning Game हार भी जाते हैं तो आपका ज्यादा नुकसान भी नही होता है। और आप ये online Game खेलने में धीरे धीरे माहिर हो जाते हैं इस प्रकार आप शुरुआत में इन छोटे छोटे Amount (अमाउंट) Games को खेलकर अपनी गेमिंग स्किल (Gaming Skill) बेहतर बना सकते हैं। उसके बाद आप जो आज के समय के Top 5 Money Earning Games in India है उनपर हाँथ आजमा सकते है।
अब हम जानेंगे Top 5 Money Earning Games in India के बारे में की ये Game कौन कौन से हैं?
आज हम आपको top 5 Best Money Earning Games के नाम और इन online Games से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं की आप किस प्रकार इन money earning Games को खेलकर पैसे कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं ये online Game कौन कौन से हैं।
Top 5 Money Earning Games:
1. LOCO Game (लोको गेम)
2. Winzo (विंजो)
3. Dream11 (ड्रीम इलेवन)
4. Zupee (जूपी)
5. My11 Circle (माय इलेवन सर्किल)
You may also like to read – > Best Money Earning Games in India (बेस्ट मनी अर्निंग गेम्स इन इंडिया)
अब हम एक एक करके इन 5 Money Earning Games से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे। की ये आपके लिए कैसे बेहतर साबित हो सकते हैं।
1. LOCO Game (लोको गेम):
दोस्तों LOCO Game (लोको गेम) को एक प्रकार से लोकप्रिय गेम माना जाता है। काफी बड़ी संख्या में लोगों ने इस Game को Download (डाउनलोड) कर रखा है।
LOCO: Live Game Streaming के लगभग 10 Million (मिलियन) से अधिक डाउनलोडर हैं। इसे आप सीधे Google Play Store पर जाकर Download कर सकते हैं। और अपने Gaming की शुरुआत कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इस गेम से कमाए हुए पैसों को आप Paytm या UPI के जरिए अपने बैंक अकाउंट ( Bank Account) में ट्रान्सफर कर सकते हैं। और इस गेम की खासियत यह है की इसमें आपको कई सारी भाषाएं सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाते हैं।
2. Winzo (विंजो):
Winzo का प्रचार आपने अपने टीवी या मोबाइल फोन पर जरूर देखा होगा। की लोग इस App पर Game खेलकर पैसे कमा रहे हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है की इस Game पर आपको काफी संख्या में अलग अलग प्रकार के बहुत से online Game खेलने के लिए मिल जाते हैं जैसे की Ludo King, Carrom, Free Fire, Cricket, Quiz Game, Pool, Bubble Shooter, Fruit Samurai, Basketball आदि। और इसमें आपको अलग अलग भाषाएं भी मिल जाती है। इसमें आप अपनी पसंद के Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं। और आप के कमाए हुए पैसे आपके Wallet में स्टोर हो जाते हैं इन जीते हुए पैसों को आप Paytm, Google pay, Phone pay, UPI आदि के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. Dream11 (ड्रीम इलेवन):
आपने अपने टीवी या मोबाइल फोन पर Dream11 (ड्रीम इलेवन) का नाम तो जरूर सुना होगा। और बड़े बड़े Player इसका प्रचार भी करते हैं। और बताते हैं की लोग इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। बहुत से लोग इसी ऐप से पैसे कमाकर करोड़पती बन गए हैं।
You may also like to read – > Winzo App (विंजो ऐप) से पैसे कैसे कमाएं?
Dream11 (ड्रीम इलेवन) को आप Google Play Store पर जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। और इस App के 50 Million से अधिक डाउनलोडर हैं अगर आप सोच रहे हैं की इस ऐप से पैसे कैसे कमाएं इसके लिए आप IPL (आईपीएल) में ही नहीं बल्कि आप कभी भी Dream11 पर अपनी Team (टीम) बना सकते हैं। और इस App पर Cricket ही नही बल्कि Football, Kabaddi आदि Games की Team बनाकर Online Game खेलकर Cash Rewards, Cash/ Real Money जीतकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
4. Zupee (जूपी):
Zupee (जूपी) भी Money Earning के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। इसमें आपको कई सारे अलग अलग Game खेलने के लिए मिल जाते हैं। जैसे की Ludo Supreme, Ludo Ninja, Ludo Turbo और सांप सीढी, Carrom Ninja आदि। इसमें आप अपने हिसाब से अपनी पसंद का Game चुनकर खेल सकते हैं और Cash जीत सकते हैं। और अपने जीते हुए पैसों को Paytm, Google pay, Phone pay, UPI आदि के जरिए अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रकार आप Zupee पर Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
5. My11 Circle (माय इलेवन सर्किल):
अगर आप भी सोच रहे हैं की Game से पैसे कैसे कमाएं? तो आप My11 Circle App को Download कर सकते हैं। और आपने अपने टीवी या मोबाइल फोन पर My11 Circle का Add जरूर देखा होगा। इसमें आप Weekly Contest में पार्टिसिपेट करके पैसे जीत सकते हैं। इस ऐप पर आप Fantasy Game (क्रिकेट) खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इस App को अपने मोबाइल फोन में लाने के लिए आपको Official website से Download करना होगा Download होने के बाद आप इसे अपने मोबाइल फोन में Install कर सकते हैं। इसके बाद आपको इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और अकाउंट बनाने के बाद आप इस Online Game में अपनी टीम बना सकते हैं अगर आपकी team अच्छा परफॉर्म करती है तो आप पैसे जीत सकते हैं।
You may also like to read – > Money Earning Games Without Investment (मनी अर्निंग गेम्स विदाउट इन्वेस्टमेंट) या (बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाले गेम्स)
इस प्रकार आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर Top 5 Money Earning Games in India से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इन Games को खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।