How to earn money online in India as a student? सबसे आसान तरीके 2024:

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि how to earn money online for students without investment? दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आजकल महंगाई बहुत ही अधिक बढ़ गई है, इससे हर एक व्यक्ति को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि महंगाई के चलते सबसे अधिक परेशानी students को हो रही है।

क्योंकि स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को महंगाई के चलते अपने घरवालों की तरफ से प्रयाप्त मात्रा में Pocket Money नहीं मिल पा रही है, ऐसे में अगर आप एक स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट हैं और how to earn money online for students of class 10 जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है।

क्योंकि यहां पर हम आपको best way for students to earn money in India के बारे में अच्छे से बताने वाले हैं, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा तो आपको how to earn money online for students under 18 जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के How to earn money online in India as a student के बारे में जान लेते हैं।

How to earn money online in India as a student?

best way for students to earn money in India

आज के समय में आपको Online Earning के लिए बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर तरीके फर्जी निकलते हैं, ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करके बड़ी ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं-

#1. Affiliate Marketing करें

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो इसके लिए आप Affiliate Marketing का तरीका अपना सकते हैं, क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं, इस तरीके में आपको सबसे पहले Affiliate Account बना लेना है।

उसके बाद आपको अपने Affiliate Link के माध्यम से अलग-अलग कंपनियों के Products और Services का प्रचार करना होगा, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो उसके बदले में आपको कंपनी की तरफ से कुछ प्रतिशत हिस्सा कमीशन के तौर पर दिया जाता है।

ऐसे में आप जितने अधिक लोगों को अपना Affiliate Link Share करेंगे आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी, साथ ही में आपको बता दें कि ज्यादातर यूजर्स अपना एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए Flipkart और Amazon का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह दोनों ही कंपनियां अच्छी खासी लोकप्रिय और भरोसेमंद हैं।

#2. Freelancing करें

ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में Freelancing भी एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास Photo Editing, Graphic Designing, Article Writing, Video Editing आदि की skills होना आवश्यक है।

अगर आपके पास यह स्किल्स हैं तो आपको मार्केट में बहुत सारी websites देखने को मिल जाएंगी जो यूजर्स को एक अच्छी कीमत पर Freelancing का कार्य उपलब्ध कराती है जैसे कि Upwork, Fiverr, LinkedIn आदि, फ्रीलांसिंग के जरिए आप ऑनलाइन कितने पैसे कमा सकते हैं यह पूरी तरह से आपकी Skills पर निर्भर करता है। वैसे तो how to earn money online in india as a student के लिए फ्रीलांसिंग एक बेस्ट तरीका साबित हो सकता है। क्योंकि how to earn money online in india as a student में स्टूडेंट्स घर बैठे अपने खाली समय में काम करके अपना खर्चा निकाल सकते हैं।

#3. YouTube Channel बनाएं

आज के समय में Online Earning के लिए ज्यादातर लोगों की पहली पसंद YouTube ही है, ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो अपनी पढ़ाई के साथ साथ YouTube के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, इस तरीके में आपको सबसे पहले एक YouTube Channel बनाना होगा। how to make money for students online में Youtube Channel आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

उसके बाद आपको मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया पूरा करने के लिए नियमित तौर पर Quality Content Upload करते रहना है, अंत में जब आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 hours का watchtime पूरा हो जाएगा तो आप Adsense को On करके घर पर रहकर ही पैसा कमा सकते हैं, जैसे जैसे आपकी YouTube Videos पर views बढ़ने लगेंगे वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। बहुत से लोगों का यही सवाल होता है की how to make money online students तो इसके लिए आप Youtube Channel ट्राई कर सकते हैं।

#4. Online Tuition पढ़ाएं

अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप Online Tution पढ़ाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपका पढ़ाई में मन लगना आवश्यक है, कुछ समय पहले तक लोग ऑफलाइन ही ट्यूशन पढ़ाया करते थे। यदि आपका सवाल या समस्या है की how to make money online students तो आप Online Tuition पढ़ाने का तरीका अपना सकते हैं। और how to earn money as student online में ये आपके लिए सही साबित हो सकता है।

लेकिन जब से इंटरनेट का चलन बढ़ा है तब से पढ़ाई के क्षेत्र में भी बहुत ही ज्यादा विकास हुआ है, ऐसे में अगर आपका घर दूर दराज के इलाके में स्थित है तो आप Online Tution पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं, ऑनलाइन ट्यूशन में आप एक समय में अनगिनत बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

#5. Dream 11

आज के समय में लाखों लोग Dream 11 का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं, यह एक फैंटेसी एप है जहां आप Cricket, Football, Kabaddi, Basketball, Hockey आदि की Fantasy Team बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं, हालांकि यहां पर आप पैसे तभी कमा पाएंगे जब आपको किसी खेल से जुड़ी अच्छी खासी जानकारी होगी।

इसके अलावा Dream 11 से पैसे जीतने के लिए किस्मत का मेहरबान होना भी जरूरी होता है, हालांकि जो व्यक्ति Dream 11 पर बेहतर Fantasy Team बनाता है उसका पैसे जीतना लगभग तय होता है, ऐसे में यह एप स्टूडेंट्स के तो वरदान की तरह साबित हो सकती है, Dream 11 पर आप Refer And Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

#6. Earning Apps

आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो लगभग हर व्यक्ति करता है लेकिन ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्मार्टफोन के जरिए लाखों रुपए की कमाई करते हैं, आपको बता दें कि स्मार्टफोन से आप अनगिनत तरीकों का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं और उन्हीं में से एक लोकप्रिय तरीका Earning Apps है।

अगर आप Google Pay, MPL, Winzo, Roz Dhan, Winzo आदि एप्स का प्रयोग करते हैं तो आप घर बैठे-बैठे पैसा कमा सकते हैं, इन एप्स में आपको अलग अलग tasks पूरे करने होते हैं जैसे कि games खेलना, ads देखना, आर्टिकल पढ़ना, Refer And Earn करना आदि, अगर आप इन एप्स का दिमाग लगाकर इस्तेमाल करेंगे तो आप एक महीने में ₹15 हजार से ₹30 हजार बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

#7. Photo बेचकर पैसा कमाएं

अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ Online Photo बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बहुत सारी websites देखने को मिल जाएंगी जैसे कि Shutterstock, SmugMug, iStockPhoto, Fotolia, Flickr आदि जहां आप अच्छी कीमत में photos बेच सकते हैं, हालांकि सबसे पहले आपको इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर Sign Up करना होगा, उसके बाद आपको अच्छी अच्छी Photo Click करनी है और उचित कीमत पर बेचनी है।

#8. Articles लिखें

आज के समय में एक स्टूडेंट Articles लिखकर बहुत ही अधिक पैसे कमा सकता है, हालांकि इसके लिए आपको Article Writing की skills आनी चाहिए, अगर आपको आर्टिकल लिखना नहीं आता है तो आप यूट्यूब की सहायता भी ले सकते है। how to earn money for students online इसके लिए यदि आप एक बेस्ट तरीका खोज रहे हैं तो “आर्टिकल लिखने” का तरीका आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि how to make money online students में आप अपने खाली समय का सही उपयोग कर सकते हैं। और आर्टिकल लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

जब आपको आर्टिकल लिखना आ जाए तो आपको अलग अलग वेबसाइट्स से संपर्क करना होगा, उसके बाद आपको कोई न कोई वेबसाइट एक अच्छी कीमत पर काम प्रदान कर देगी, ऐसे में आपको जैसे जैसे अनुभव होता जाएगा वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।

#.निष्कर्ष : How To Earn Money Online in Indea as a Student?

आज इस आर्टिकल के द्वारा How To Earn Money Online in Indea as a Student? के संबंध में जानकारी प्रदान की गई है। जिसमें बताया गया है कि छात्र किन तरीकों से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। और इसके साथ ही प्रत्येक तरीके से जुड़ी बेसिक जानकारी भी दी गई है जिससे की आपको ऑनलाइक पैसा कमाने में कोई तकलीफ न हो यदि आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो बताए गए इन तरीकों में से किसी भी तरीके को अपना सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *