आज के इस आर्टिकल के जरिए हम ‘ Best earning app without investment ’ के बारे में जानेंगे, दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में पैसे कमाना बहुत ही जरूरी होता है और इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे तरीके भी देखने को मिल जाते हैं, उन्हीं तरीकों में से एक लोकप्रिय तरीका Earning App Without Investment है।
Table of Contents
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> 36+ Paisa Kamane Wala App – Updated 2024| पैसा कमाने वाला ऐप ( जीतें ₹1500 )
अगर आप एक स्टूडेंट हैं या आपका कोई बिजनेस है लेकिन साइड इनकम के तौर पर कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही साबित होगा, क्योंकि यहां पर हम आपके लिए Best Money Earning App Without Investment लेकर आए हैं, अगर आपके पास थोड़ा बहुत खाली समय है तो आप इन एप्स के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Best Earning App Without Investment
आपको बता दें कि जिन एप्स के बारे में नीचे जानकारी दी गई है वह पूरी तरह से जेनुइन और भरोसेमंद एप्स हैं, निम्नलिखित Earning Apps Without Investment से आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं-
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने वाला गेम | Paisa Kamane Wala Game
#1. Google Pay – Best earning app without investment
Google Pay एक बहुत ही लोकप्रिय Payment App है जिसकी सहायता से आप कभी भी कहीं भी ऑनलाइन लेन देन कर सकते हैं, आज के समय में मार्केट में जितने भी Payment Apps हैं उनमें सबसे अधिक इसी एप को प्रयोग किया जाता है।
इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर जब आप कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल भरना, मूवी टिकट या गैस सिलेंडर की बुकिंग आदि करते हैं तो आपको कुछ न कुछ आकर्षक Cashback दिया जाता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा जीतने वाला लूडो गेम | paisa jitne wala ludo game | प्रतिदिन जीतें ₹500 तक
इसके अलावा गूगल पे यूजर्स के लिए समय-समय पर आकर्षक Offers भी लाता रहता है जिन्हें पूरा करने पर आपको एक तय रकम मिलती है, Google Pay को आप रेफर करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, Google Pay प्रति रेफर पर यूजर्स को ₹201 प्रदान करता है जो कि अन्य एप्स की तुलना में बहुत ही अधिक है। Earning app without investment
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Paisa Kamane Wala App Games (पैसा कमाने वाला ऐप गेम्स) | घर बैठे पैसे कमाए:
इस एप को डाउनलोड करने के लिए आप Google Pay सर्च कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, अगर आप घर बैठे बिना किसी निवेश के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस एप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
You may also like to read – > Winzo App (विंजो ऐप) से पैसे कैसे कमाएं?
#2. Meesho – Best earning app without investment
Meesho एक बहुत ही लोकप्रिय Online Shopping & Reselling प्लेटफॉर्म है, यहां पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं, आज के समय में इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल रिसेलिंग के जरिए पैसे कमाने के लिए बहुत ही अधिक मात्रा में किया जा रहा है, हालांकि यहां पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Meesho App पर जाकर अकाउंट बनाना होगा।
You may also like to read – > Garena FREE FIRE Online Game गरेना फ्री फायर
उसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में दिया जाता है, अगर सोशल मीडिया पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप Meesho पर बहुत ही अधिक कमाई कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Zupee App पर लूडो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं? | Zupee Ludo Game | पैसा कमाने वाला लूडो गेम प्रतिदिन जीतें ₹500 तक:
#3. Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards App के जरिए आप बिना इन्वेस्टमेंट अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आपको छोटे-छोटे Online Surveys को पूरा करना होता जिसके बदले में आपको Real Cash प्रदान किया जाता है, हालांकि सर्वे पूरा करने के बदले में आपको कितना पैसा मिलेगा यह पूरी तरह से सर्वे पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का सर्वे है।
आमतौर पर अच्छे surveys में आपको औसतन $1 मिल जाता है, Google Opinion Rewards App पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इस एप को खुद गूगल के द्वारा चलाया जाता है, लोगों के बीच Online Earning Apps के मामले में यह एक बहुत ही लोकप्रिय एप है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> गेम खेलो पैसा जीतो | game khelo paisa jeeto | रोज जीतें ₹1000 तक
#4. Rozdhan
अगर आप घर बैठे-बैठे बिना किसी निवेश के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Rozdhan App काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है, क्योंकि ऑनलाइन अर्निंग एप्स की दुनिया में यह एप बहुत ही पुराना और लोकप्रिय है, गूगल प्ले स्टोर पर Rozdhan को 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Daily Check In, Refer & Earn, news पढ़ना, अलग-अलग प्रकार के गेम्स खेलना आदि।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Car Wala Game | बेस्ट कार रेसिंग गेम्स की जानकारी | हिन्दी में :
#5. Dream 11
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और वह भी बिना किसी निवेश के तो इसके लिए आपको Dream 11 इस्तेमाल करना चाहिए, यह एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy App है जो यूजर्स को करोड़ों रुपए कमाने का अवसर प्रदान करता है, यहां पर आपको Sign Up Bonus के तौर पर ₹100 मिलते हैं, इसके अलावा यह एप आपको प्रति रेफर के ₹500 प्रदान करता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> 10 Best Badal Wala Game | बादल वाला गेम से जुड़ी जानकारी जानें हिंदी में :
इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप Fantasy Team बनाकर Sign Up Bonus और Referral Bonus की राशि से भी contests में भाग ले सकते हैं, अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप करोड़ों रुपए जीत सकते हैं, Dream 11 App की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज के समय में इस एप के कुल 20 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हो गए हैं।
#6. Money Earning Chillar App
Chillar एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन अर्निंग एप है जिसकी सहायता से आप बिना किसी निवेश के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप सोच रहे हैं कि Chillar App के जरिए आप लाखों रुपए कमा लेंगे तो ऐसा नहीं है, हालांकि इस बात की गारंटी जरूर है कि आप यहां पर महीने में इतनी कमाई जरूर कर लेंगे जिससे आपका खर्चा निकल जाएगा।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> चिड़िया वाला गेम डाउनलोड करे | Chidiya Wala Game | जानें हिंदी में:
यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए अलग-अलग Apps को डाउनलोड करना पड़ता है, इसके अलावा आप यहां पर Refer And Earn से भी पैसे कमा सकते हैं, Money Earning App Chillar की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप कमाए गए पैसों को डायरेक्ट अपने Paytm Account, Amazon Pay या Bank Account में withdraw कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला | बबल शूटर गेम से पैसे कैसे कमाए ? जानें हिंदी में
#7. mRewards: Games & Earn Money
Online पैसे कमाने के मामले में mRewards भी एक बहुत ही अच्छा एप है, इस एप में पैसे कमाने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के Games खेलने पड़ते हैं, अगर आपको गेम्स खेलना अच्छा नहीं लगता है तो आपको यहां पर पैसे कमाने के tasks भी देखने को मिल जाते हैं जिन्हें पूरा करने पर आपकी अच्छी कमाई होती है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> लूडो एम्पायर से पैसे कैसे कमाए? | Ludo Empire खेलें और प्रतिदिन ₹1000 तक कैश जीतें
यहां पर आप ads देखकर भी मोटी रकम कमा सकते हैं, यह एप आपको साइन अप बोनस के तौर पर ₹5 प्रदान करता है, हालांकि आप यहां पर अपनी और अधिक कमाई करने के लिए Refer And Earn Program का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Coin Master से पैसे कैसे कमाएं | Coin Master Free Spin से कॉइन जीतें:
प्रति रेफरल पर यह एप आपको ₹5 प्रदान करता है, अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप mRewards App को रेफर करके बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->WinZo पर बबल शूटर गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? प्रतिदिन जीतें ₹1000 तक :
#8. Dainik Bhaskar App
अगर आप Earning app without investment की खोज कर रहे हैं तो आपकी यह खोज Dainik Bhaskar App पर समाप्त हो सकती है, क्योंकि यहां पर आप खबरें पढ़कर बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको पूरी दुनिया में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती रहेगी, इससे आपका मनोरंजन तो होगा ही साथ ही में आपका ज्ञान भी बढ़ेगा।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Instagram me Followers kaise badhaye? (सबसे आसान तरीके) 2024
अगर आप Dainik Bhaskar App को सही ढंग से इस्तेमाल करेंगे तो एक दिन में ₹100 से लेकर ₹200 तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, यहां पर आप पैसे कमाने के लिए खबर तो पढ़ ही सकते हैं, साथ ही में आप यहां पर Quiz खेलकर और Refer And Earn Program के जरिए भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Gana Download Karne Wala Apps | गाना डाउनलोड करने वाले बेस्ट Apps
निष्कर्ष :
इस पोस्ट में आपने best earning app without investment के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की है। और इस आर्टिकल में हमने आपको Earning app without investment में एक नहीं बल्कि कई सारे Earning app के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Best Refer and Earn Apps | रेफर करके पैसे कमाने वाले एप्स 2024