Amazon Se Paise Kaise Kamaye? जानिए आसान तरीके 2024 :

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Amazon se paise kaise kamaye? दोस्तों आज के समय में Amazon को तो हर कोई जानता है, क्योंकि यह दुनिया की एक बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है जो Online Stores के अलावा भी कई तरह की Service उपलब्ध कराती है, हालांकि कई लोग Amazon पर घर बैठे-बैठे अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।

जी हां दोस्तों, आपने बिलकुल सही सुना, ऐसे में अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, क्योंकि यहां पर हम आपको अमेजन से पैसे कमाने के कुछ प्रमुखों तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और अमेजन से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जान लेते हैं।

Amazon Se Paise Kaise Kamaye?

Amazon से पैसे कैसे कमाएं?

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको कई तरीके देखने को मिल जाते हैं, हालांकि प्रमुख तरीकों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

#1. Affiliate Marketing करें

आज के समय में Amazon से पैसे कमाने के मामले में Affiliate Marketing एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon के Affiliate Program को ज्वाइन करना पड़ता है, जब आप Amazon पर अपना Affiliate Account बना लेते हैं तो उसके बाद आपको अपने Affiliate Link को अलग-अलग platforms जैसे कि सोशल मीडिया,

वेबसाइट, यूट्यूब आदि पर शेयर करना होता है, अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई व्यक्ति Amazon पर शॉपिंग करता है तो उसके बदले में आपको 20%या इससे भी अधिक कमीशन प्राप्त होता है, ऐसे में अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप Amazon Affiliate Program के जरिए बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं।

#2. Amazon Seller बने

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अमेजन पर Amazon Seller बनकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, ऐसे में आप भी यहां पर Amazon Seller Program को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं, आमतौर पर इसके अंदर पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प, चित्र आदि को एक उचित कीमत पर बेचा जाता है, हालांकि इसके लिए आपको Amazon पर सबसे पहले ऑनलाइन विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

जिन लोगों के पास हाथ से कोई वस्तु बनाने की स्किल होती है जैसे कि पोशाक, गहने, खाद्य पदार्थ, गहने आदि वह इन चीजों को Amazon Seller बनकर अच्छी कीमत में बेच सकते हैं, चूंकि अमेजन का यूजर बेस बहुत ही बड़ा है ऐसे में Amazon Seller एक महीने में ₹20 हजार से लेकर ₹40 हजार तक बड़ी ही आसानी से कमा सकता है।

#3. Delivery Boy बने

Amazon पर आप एक Delivery Boy बनकर भी बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, ज्यादातर लोग अमेजन पर Delivery Boy बनकर ही पैसे कमाते हैं, क्योंकि इस कार्य को करना बहुत ही आसान होता है, चूंकि अमेजन अपने हर प्रोडक्ट को जल्द से जल्द कस्टमर तक पहुंचाना चाहती है इसलिए यह कंपनी हर समय ज्यादा से ज्यादा Delivery Boy को काम पर रखती है।

हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है या आप नजदीकी Amazon Office में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं, हो सकता है कि शुरुआत में आपको ₹8000 की सैलरी मिले, लेकिन समय के साथ-साथ Delivery Boy Salary बढ़ती रहती है, इसके अलावा अमेजन कंपनी delivery boys को फेस्टिवल सीजन पर आकर्षक Bonus भी प्रदान करती है।

#4. Cashback से पैसे कमाएं

आज के समय में आपको Amazon की तरफ से कई प्रकार की services देखने को मिल जाती हैं जैसे कि Online Store, Streaming Service, Affiliate Marketing आदि, लोगों के द्वारा उन्हीं में से एक बहुत ही अधिक मात्रा में इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस Amazon Pay है।

यहां पर आप जब कोई Online Transaction करते हैं या किसी प्रोडक्ट या सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो उसके बदले में आपको कुछ न कुछ Cashback मिलता है, मार्केट में मौजूद अन्य एप्स की तुलना में आपको यहां पर अधिक कैशबैक देखने को मिलता है, ऐसे में पैसे कमाने के लिए Amazon एक बहुत ही फायदेमंद एप साबित होती है। amazon se paise kaise kamaye में आप इस तरीके को भी अपना सकते हैं इसमें भी आप amazon से पैसा कमा सकते हैं।

#5. Amazon Influencer बने

Amazon App पर आप Amazon Influencer बनकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, यह ठीक Affiliate Marketing की तरह ही कार्य करता है, अंतर बस इतना होता है कि एफिलिएट मार्केटिंग की तुलना में Amazon Influencer की कमाई बहुत ही ज्यादा होती है।

हालांकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या अन्य Social Media Platform पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए, आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Amazon पर पैसे कमाने के लिए सिर्फ और सिर्फ Amazon Influencer का तरीका अपना रहे हैं। amazon se paise kaise kamaye में आप इस तरीके को भी अपना सकते हैं इसमें भी आप amazon से पैसा कमा सकते हैं।

#6. Spin & Win से पैसे कमाएं

जैसा कि आपको पता है कि आजकल मार्केट में ऐसे बहुत सारे Online Earning Apps आ रहे हैं जो लोगों को Real Cash कमाने का दावा करते हैं लेकिन ज्यादातर एप्स फर्जी साबित होते है, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए Amazon ने Games & Live Shopping का फीचर लॉन्च किया है।

यहां पर आप अलग-अलग प्रकार के गेम्स और Spin & Win के जरिए Real Cash जीत सकते हैं, हालांकि Amazon को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आपको यहां पर जो Rewards देखने को मिलते हैं वह Lucky Draw या Offers के आधार पर दिए जाते हैं।

#7. Refer & Earn से पैसे कमाएं

अगर आप Amazon App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Refer And Earn Program का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको Amazon पर UPI ID Create करनी होगी, उसके बाद अगर आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से कोई व्यक्ति Amazon Pay पर साइन अप करता है तो आपको ₹75 मिलते हैं।

हो सकता है कि आपको यह राशि कम लगे लेकिन जिन लोगों के अधिक फॉलोअर्स होते हैं वह Amazon पर Refer And Earn के जरिए अनुमान से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा Amazon समय समय पर Referral Bonus मे बदलाव करता रहता है, अगर आप सच में अमेजन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक बार इस तरीके को अवश्य आजमाना चाहिए।

#8. Amazon में जॉब करें

जैसा कि आपको पता है कि Amazon दुनिया की टॉप कंपनियों में से एक है, ऐसे में आप Amazon कंपनी में जॉब करके बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको आवश्यक क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।

आज के समय में ज्यादातर लोगों का यही सपना होता है कि उनकी जॉब अमेजन में लग जाए लेकिन उनमें से केवल कुछ चुनिंदा लोग ही Amazon में नौकरी के लिए सेलेक्ट होते हैं, एक बार अगर आपकी अमेजन में जॉब लग गई तो आपको पैसे की कमी कभी नहीं होगी।

#निष्कर्ष : Amazon Se Paise Kaise Kamaye?

आज की इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हमने आपको amazon se paise kaise kamaye? इससे संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें आपको amazon से पैसे कमाने के कई सारे तरीके बताए गए हैं। जिसमें से आप किसी भी मनपसंद तरीके को अपनाकर amazon से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

1 thought on “Amazon Se Paise Kaise Kamaye? जानिए आसान तरीके 2024 :”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *