जीपीएस का हिंदी में फुल फॉर्म क्या है?
हम लोगों के मन मे अक्सर टेक्निकल डिवाइसेस के बारे जानने की जिज्ञासा बनी रहती है। आज इस लेख मे हम जानेंगे GPS को हिंदी में क्या कहते हैं? (the full form of gps) What is the full form of GPS? GPS का पूरा नाम क्या है? GPS क्या है? GPS ka full form ? Full Form of GPS ?
अगर आज आप एक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने GPS के बारे में जरूर सुना होगा और इस सुविधा का इस्तेमाल भी किया होगा। पर हम लोग मे से कुछ लोगों को जीपीएस GPS ka full form नहीं पता होता है। GPS क्या है और कैसे काम करता है, ये सारे सवाल भी अक्सर हमारे मन मे घूमा करते है। तो आज हम GPS से जुड़ी कई सारी जानकारियां आगे इस लेख मे जानने वाले हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल कहीं भी अनजान जगहों पर जाते समय हमे रास्ते का पता नहीं होता तो हम अनजान राहगीरों से रास्ते मे पड़ने वाली दुकान या घर मे जाकर जानकारी लेने की कोशिश करते है। पर यह सुरक्षित और विश्वासजनक तरीका कभी कभी नहीं होता है।
GPS को हिंदी में क्या कहते हैं? the full form of gps in hindi ?
GPS जीपीएस को हिंदी में वैश्विक स्थिति निर्धारण प्रणाली कहते हैं। Global Positioning System in Hindi वैश्विक स्थिति निर्धारण प्रणाली कहलाता है।
Full form of GPS के साथ अब हम जानेंगे की जीपीएस (GPS ) क्या होता है?
आजकल मोबाईल फोन के बढ़ते उपयोग के चलते जीपीएस (GPS) का इस्तेमाल बहुत से लोगों के द्वारा किया जाने लगा है अगर आप किसी अनजान जगह पर जाते हैं जिसकी जानकारी आपको नहीं होती इसके लिए आप जीपीएस का उपयोग कर सकते हैं यह सुविधा आपको अधिकतर मोबाइल फोन में ही देखने को मिल जाती है। What is the full form of GPS यहाँ पर आसानी से पढ़ से सकते है।
यह एक प्रकार की उपग्रह यानि सेटलाइट नेविगेशन में उपयोग की जाने वाली उच्च कोटी की प्रणाली है। इसका उपयोग करके हम लोग किसी वस्तु या व्यक्ति की जमीन पर उसकी स्थिति की पहचान कर सकते है।
ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जोकि GPS ka full form जीपीएस का हिंदी में फुल फॉर्म है यह आपकी डिवाइस की मदद से किसी स्थान पर स्थिति निर्धारण ( ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) location in GPS की जानकारी प्रदान करता है। इस प्रकार gps ka full form in hindi जानने के अलावा जीपीएस (GPS ) क्या होता है भी जान लिया। GPS ka full form global positioning system in hindi या यू कहे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम Global Positioning System होता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Best Mobile Phone Under Rs 10000
GPS का क्या उपयोग है?
GPS यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम Global Positioning System एक ऐसी प्रणाली है जिसकी मदद से नक्शा बना सकते है, किसी भी प्रकार की जमीन उसका सर्वेक्षण कर सकते है, अन्य की प्रकार के वाणिज्यिक कार्य इसकी सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते है , साथी है इसका उपयोग वैज्ञानिक दृष्टि से तथा सर्विलैंस के लिए भी किया जा सकता है। किसी को यदि ट्रैक करना हो या फिर जियोकैचिंग के तहत उसकी वर्तमान स्थान की जानकारी चाहिए हो तो भी जीपीएस एसतें का या GPS device / location in GPS का इस्तेमाल कर सकते है।
GPS जीपीएस से क्या फायदे हैं?
जीपीएस GPS की सुविधा मोबाईल फोन के साथ साथ अन्य डिवाइस मे मिल जाती है जिसकी सर्विस फ्री है। जीपीएस डिवाइस बहुत ही कम कीमत में बाजार मे उपलब्ध है जिन्हे कर या किसी बड़े वाहन मे लगवाया जा सकता है ताकि उसको ट्रैक या मानिटर किया जा सके।
जीपीएस डिवाइस का एक बहुत अच्छा उपयोग ये है की हम इसकी मदद से अपनी कीमती चीजों जैसे मोबाईल फोन iPAd इत्यादि को जो खो गई या चोरी हुई उसके लोकेसन को ट्रैक करके आसानी से ढूंढ सकते है।
अगर हम किसी नई जगह पर जा रहे हो और रास्ता न पता हो तो जीपीएस की मदद से हम आसान और काम ट्राफिक वाला रास्ता पकड़ कर जा सकते है।
जैसा कि हम पहले GPS के बारे में जान चुके हैं कि (GPS ) क्या होता है gps ka full form? और किन कार्यों में काम आता है।
Global Positioning System in Hindi की मदद से किसी व्यक्ति या वस्तु की भौगोलिक स्थिति की जानकारी स्थान पर स्थिति निर्धारण ( ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की जानकारी प्रदान करता है।
GPS का फुल फॉर्म है – Global Positioning System ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम.
Tweet
जीपीएस (GPS ) का फुल फॉर्म क्या होता है? GPS ka full form / GPS full form in hindi / global positioning system in hindi इन सबका उत्तर GPS जीपीएस को हिंदी में वैश्विक स्थिति निर्धारण प्रणाली कहते हैं। यह सरल भाषा मे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम Global Positioning System होता है। अब आसान शब्दों मे जानते हैं कि जीपीएस (GPS ) का हिंदी में फुल फॉर्म क्या है? The full form of gps is Global Positioning System. GPS जीपीएस को हिंदी में वैश्विक स्थिति निर्धारण प्रणाली कहते हैं।
जीपीएस GPS computer system की दृष्टि से
हम सभी लोग जीपीएस का इस्तेमाल कभी न कभी कर चुके होंगे फिर भी कुछ लोग इसे कंप्युटर की दृष्टि से भी समझना चाहते हु और what is the full form of gps in computer या फिर what is the full form of gps system के बारे मे भी जानना चाहते है। what is the full form of gps in computer का भी मतलब भी वही होता है जो ऊपर बताया गया है यानी की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम Global Positioning System किसी स्थान पर स्थिति निर्धारण ( ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की जानकारी प्रदान करता है।
इसी प्रकार से what is the full form of gps system के संबंध मे भी वही कहा जा सकता है यह डिवाइस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम Global Positioning System) की मदद से किसी व्यक्ति या वस्तु की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्रदान कर सकता है। इस प्रकार अब तक यह तो पता चल गया होगा की जीपीएस (GPS ) का फुल फॉर्म क्या होता है? GPS का हिंदी में पूरा नाम क्या है?
You may also like to read – > Realme 11 pro 5G – Review
भारत के पास GPS उपग्रह कितने हैं?
हमारे भारत के GPS प्रणाली में 7 उपग्रहों का समूह है।
जीपीएस (GPS ) पहली बार कब आया और क्या होता है?
Global Positioning System यानी GPS का प्रोजेक्ट 1960 में अमेरिका के यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने शुरू किया था लेकिन GPS (जीपीएस) पूरी तरह 1973 में वर्किंग में आया था। GPS (जीपीएस) का उपयोग केवल अमेरिकी सेना के द्वारा ही किया जाता था।
GPS ( जीपीएस) उपग्रहों के नेविगेशन सिस्टम पर आधारित एक प्रणाली है जो अमेरिका के द्वारा बनाई गई थी। जिसका उपयोग सेनाओं के द्वारा किया navigation के लिए किया जाता है। gps ka full form की मदद से किसी व्यक्ति या वस्तु की भौगोलिक स्थिति की जानकारी स्थान पर स्थिति निर्धारण ( ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की जानकारी प्रदान करता है
भारत GPS में कब आया?
GPS भारत में कब आया इस संबंध मे यह कहा जा सकता है की २७ अप्रैल, १९९५ को जब यह विश्व के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो गया उसके बाद से भारत मे भी इसके उपयोग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
GPS ( जीपीएस) कैसे काम करता है?
जैसा कि हम जान चुके हैं की GPS एक सैटेलाइट का समूह है जो की पृथ्वी की सतह से लगभग 26000 किमी. दूर पृथ्वी का चक्कर लगाती रहती हैं। इन सभी सेटेलाइट्स का स्वामित्व USA संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पास रहता है लेकिन इसका उपयोग कोई भी कर सकता है उसके पास इसके लिए रिसीवर होना चाहिए। gps full form in hindi मे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जिसकी मदद से किसी व्यक्ति या वस्तु की भौगोलिक स्थिति की जानकारी
जीपीएस किसी भी स्थान की सटीक लोकेशन बताने के लिए चार सेटेलाइट्स का यूज़ करता है जिससे कि वह उस स्थान की सटीक लोकेशन को त्रिकोणीय रूप में बताता है।
जीपीएस (GPS ) का कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जा सकता है?
ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) एक नेविगेशन सिस्टम है जो उपग्रह पर आधारित है। जिससे की GPS उपयोगकर्ता को आसानी से पृथ्वी के किसी स्थान की सटीक लोकेशन (Exact Location) का पता चल जाता है।
GPS आपके सटीक स्थान (Exact Location) का पता लगाने के लिए पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने वाले उपग्रहों का उपयोग करता है global positioning system in hindi स्थान पर स्थिति निर्धारण ( ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की जानकारी प्रदान करता है
इस GPS का उपयोग लोग अनजान जगह पर पहुंचने के लिए नेविगेशन के रूप में करते हैं। GPS ka full form ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम है।
GPS (जीपीएस) को इस्तेमाल करने से हमे क्या क्या मदद मिल सकती हैं?
- GPS का उपयोग करने से कई सारे फायदे हैं जैसे की GPS का उपयोग करके किसी भी स्थान की सटीक लोकेशन(Exact Location) का पता लगा सकते हैं।
- जीपीएस का उपयोग युद्ध में सेनाओं के द्वारा भी किया जाता है।
- किसी मुसीबत में फंसे इंसान को जीपीएस ट्रैक के सिस्टम द्वारा आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
- GPS ट्रैकिंग सिस्टम को वाहनों में लगाकर आसानी से गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है और यह भी पता लगाया जा सकता है कि वह वाहन कहां पर है।
- GPS का इस्तेमाल करके आप किसी भी अनजाने स्थान पर आसानी से पहुंच सकते हैं।
You may also like to read – > Best Gaming Phones under 15000 in India (2023)