आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Free me paise kaise kamaye? आज के समय में पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं, अगर आप एक स्टूडेंट हैं या साइड इनकम के तौर पर फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह Free me paise kaise kamaye आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ना चाहिए। आगे हम यह भी जानेंगे की फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है ?
Table of Contents
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> 36+ Paisa Kamane Wala App – Updated 2024| पैसा कमाने वाला ऐप ( जीतें ₹1500 )
क्योंकि यहां पर हम आपको फ्री में पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, फ्री में पैसे कमाने के लिए सबसे अधिक इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का ही प्रयोग हो रहा है, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और Free me paise kaise kamaye के बारे में जान लेते हैं।
फ्री में पैसे कैसे कमाएं?
जब भी Free me paise kaise kamaye के बारे मे बात होती है तो की सारे तरीके सामने आते है । पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके जो की 2024 मे अपनाए जा सकते है उनके बारे मे हम लोग आज बात करेंगे। फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाएंगे लेकिन प्रमुख तरीकों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने वाला गेम | Paisa Kamane Wala Game
#1. यूट्यूब चैनल बनाएं
अगर आप घर बैठे-बैठे बिलकुल फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपना एक YouTube Channel बना सकते हैं, आज के समय में हर कोई यूट्यूबर बनना चाहता है क्योंकि लोगों को इस बात की अच्छे से जानकारी है कि YouTuber घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमा सकता है, आपको उसी श्रेणी में यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिस क्षेत्र में आपकी रुचि सबसे अधिक है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा जीतने वाला लूडो गेम | paisa jitne wala ludo game | प्रतिदिन जीतें ₹500 तक
अगर आप अन्य लोगों की श्रेणी को देखकर यूट्यूब चैनल बनाएंगे तो आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे, आपको बता दें कि जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 हजार subscribers और 4 हजार घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाएगा उसके बाद आपकी Income शुरू हो जाएगी, शुरूआत में यूट्यूब चैनल से आपकी कमाई कम होगी लेकिन जैसे-जैसे आपका YouTube Channel रफ्तार पकड़ेगा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Paisa Kamane Wala App Games (पैसा कमाने वाला ऐप गेम्स) | घर बैठे पैसे कमाए:
#2. ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं
घर बैठे-बैठे फ्री में पैसे कमाने के लिए Blogging भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है, आज के समय में फ्री में पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है, क्योंकि इस क्षेत्र में लोगों की बहुत ही अधिक कमाई होती है, अगर आप भी Blogging के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Blogger.com पर जाकर अपना Blog बनाना होगा।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Zupee App पर लूडो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं? | Zupee Ludo Game | पैसा कमाने वाला लूडो गेम प्रतिदिन जीतें ₹500 तक:
जब आपके ब्लॉग पर कम से कम 30 Blog Post हो जाएं तो उसके बाद आप Adsense को On कर सकते हैं, इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी, शुरुआत में एक नया Blogger होने के बावजूद आप एक महीने में ₹10000 से लेकर ₹20000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, जब आपका Blog रैंक करने लगे तो आप ब्रांड्स प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला | बबल शूटर गेम से पैसे कैसे कमाए ? जानें हिंदी में
#3. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाएं
फ्री में पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing भी एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है, आज के समय में आपको ऐसी बहुत सारी कंपनियां देखने को मिल जाएंगी जो आपको एफिलिएट अकाउंट बनाकर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती हैं जैसे कि Amazon, Flipkart, Godaddy आदि।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम | प्रतिदिन कमाए ₹1000 तक :
हालांकि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए लोगों के द्वारा सबसे अधिक Flipkart और Amazon का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह दोनों कंपनियां बहुत ही लोकप्रिय हैं और इन पर यूजर्स की संख्या भी बहुत ही अधिक है, एफिलिएट मार्केटिंग में सारा खेल यूजर्स का ही होता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> चिड़िया वाला गेम डाउनलोड करे | Chidiya Wala Game | जानें हिंदी में:
क्योंकि सबसे पहले आपको अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है जिसके बाद आपको अपना एफिलिएट लिंक मिलता है, और जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसका कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको कमीशन के रूप में दिया जाता है, कहने का तात्पर्य है कि जितने अधिक लोग आपके Affiliate Link के जरिए शॉपिंग करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> गेम खेलो पैसा जीतो ऐप : | game khelo paisa jeeto app | प्रतिदिन जीतें ₹1500 तक:
#4. Instagram Reels बनाकर पैसे कमाएं
जैसा कि आपको पता है कि आजकल हर व्यक्ति अपना खाली समय Instagram Reels देखकर बिता रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हीं Reels के जरिए आप घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं, हालांकि कुछ समय पहले तक लोगों को Instagram Reels बनाने के पैसे नहीं मिलते थे।
You may also like to read – > Winzo App (विंजो ऐप) से पैसे कैसे कमाएं?
लेकिन जैसे ही लोगों के बीच Reels देखना लोकप्रिय हुआ तो इंस्टाग्राम ने भी यूजर्स के लिए Reels Play Bonus का फीचर प्रदान कर दिया, इस फीचर के आने के बाद लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, उदाहरण के तौर पर आप कोई Reel बनाते हैं और उस पर 50 हजार Views आ जाते हैं तो आपको Reels Play Bonus के तौर पर $20 से $50 प्रदान किए जाते हैं।
You may also like to read – > Money Earning Games Without Investment (मनी अर्निंग गेम्स विदाउट इन्वेस्टमेंट) या (बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाले गेम्स)
भारतीय करेंसी में यह राशि ₹1660 से ₹4150 हो जाती है, हो सकता है कि शुरुआत में आपकी Instagram Reels पर Views ना आए लेकिन जैसे ही आपकी कोई रील Viral हो जाती है तो आपके Followers लाखों में जा सकते हैं, इसके बाद आप Instagram Reels बनाकर एक महीने में ही ₹1 लाख से अधिक कमा सकते हैं, इस तरीके की सबसे खास बात यह है कि Instagram Reels बनाने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने का ऐप | paisa kamane ka app | प्रतिदिन जीतें ₹1500 तक
#5. Dream 11 के जरिए पैसे कमाएं
अगर आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Dream 11 एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है, यह एक Online Fantasy App है जो लोगों को बिल्कुल फ्री में Real Cash कमाने का अवसर प्रदान करता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका | Gaon me Paise Kamane ka Tarika | गेमिंग से कमाए ₹1000 तक प्रतिदिन:
आपको बता दें कि Dream 11 में आपको अलग अलग खेल देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Cricket, Football, Kabaddi, Tennis आदि जहां पर आप Fantasy Team बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यहां पर हर एक नए यूजर को Sign Up Bonus के तौर पर ₹100 प्रदान किए जाते हैं जिनका उपयोग करके वह अलग-अलग Contests में भाग ले सकता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->विंजो (WinZo) पर लूडो गेम खेलो पैसा जीतो ( Ludo Game Khelo Paisa Jeeto )| विंजो (WinZo) पर लूडो खेलकर पैसा जीतें हिंदी में:
Dream11 मुख्य रूप से Cricket की फैंटेसी टीम बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि भारत में सबसे अधिक देखा और खेले जाना वाला खेल Cricket है, Dream 11 की खास बात यह कि आप इस एप को Refer करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यह एप आपको प्रति रेफरल पर ₹500 प्रदान करता है, ऐसे में आप जितने अधिक लोगों को अपने रेफरल लिंक से Sign Up करवाएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->Rummy Circle App क्या है? | रमी सर्कल से पैसे कैसे कमाए? प्रतिदिन जीतें ₹500 तक :
निष्कर्ष :
आज की पोस्ट में हमने आपको Free me paise kaise kamaye? इस टॉपिक से जुड़ी जानकारी प्रदान की है। जिसमें बताया है की आप कैसे फ्री में पैसा कमा सकते हैं। हमने आपको इस पोस्ट में काफी आसान तरीके बताए हैं जिससे की आप आसानी से फ्री में पैसा कमा सकते हैं। इसमें हमने आपको बताया है कि आप कैसे शोशल मीडिया एप्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं। और इसी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, और गेमिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं इस बारे में जानकारी प्रदान की है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Car Wala Game | बेस्ट कार रेसिंग गेम्स की जानकारी | हिन्दी में :
Q1. क्या आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं?
Ans. हां आप Instagram पर रील बनाकर Reel Play Bonus के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला | बबल शूटर गेम से पैसे कैसे कमाए ? जानें हिंदी में
Q2. क्या आप Dream 11 से फ्री में पैसा कमा सकते हैं?
Ans. हां, यह एक Online Fantasy App जो आपको फ्री में Real Cash जीतने का मौका प्रदान करता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> फ्री फायर इंडिया लॉन्च से जुड़ी पूरी जानकारी | Free Fire India Launch Date and Time जानें हिंदी में:
Q3. आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Ans. आज के समय में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो आपको एफिलिएट अकाउंट बनाकर पैसे कमाने का मौका प्रदान करती हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Zupee referral code | जूपी रेफरल कोड [2023] कैसे निकालें ? तुरन्त ₹10 का पेटीएम कैश प्राप्त करें :
Pingback: Paisa Kamane Wala Game Download - Zaivoo.com
Pingback: Free Paisa Kamane Wala Apps for Android: ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके - Zaivoo.com