आप लोगों ने कभी न कभी विद्युत के संदर्भ में डीसी (DC) का नाम तो जरूर सुना होगा और आपके मन में यह सवाल तो आया ही होगा की डीसी (DC) क्या होता है। इसका DC ka full form फुल फॉर्म क्या होता है डीसी (DC) को हिंदी और English (इंग्लिश) दोनों भाषाओं में अलग अलग क्या कहते हैं। तो आज आपको इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जाएंगे।
तो आज हम लोग इस पोस्ट में जानेंगे की
1. डीसी (DC ka full form) का फुल फॉर्म क्या होता है?
2. डीसी (DC) का हिंदी में क्या फुल फॉर्म क्या होता है? या डीसी (DC) को हिंदी में क्या कहते हैं?
3. डीसी (DC) यानी दिष्ट धारा क्या है?
4. अल्टरनेट करेंट यानि AC(एसी) और डायरेक्ट करेंट डीसी (DC) को एक दूसरे में कैसे परिवर्तित किया जाता है?
5. डीसी (DC) यानी दिष्ट धारा के क्या क्या फायदे हैं?
6. डायरेक्ट करंट यानी DC (डीसी) के उपयोग क्या क्या हैं?
7. DC के अन्य कौन से नाम हैं?
You may also like to read – >What is an atom परमाणु क्या है? what is an atom definition परमाणु किसे कहते हैं ?
सबसे पहले हम लोग जानेंगे की डीसी (DC ka full form) का फुल फॉर्म क्या होता है? या डीसी (DC) का क्या मतलब होता है?
डीसी (DC) का फुल फॉर्म (Full form of DC):
डीसी (DC) का फुल फॉर्म होता है “Direct Current”
D – Direct
C – Current
दोस्तों “Direct current” को ही शॉर्ट में DC (डीसी) कहा जाता है इस प्रकार DC (डीसी) का पूरा नाम डायरेक्ट करेंट (“Direct current”) होता है। इस प्रकार आप डीसी का फुल फॉर्म Direct Current के रूप में याद कर सकते हैं।
डीसी (DC ka full form) का हिंदी में क्या फुल फॉर्म क्या होता है? या डीसी (DC) को हिंदी में क्या कहते हैं?
जैसा की आप लोगों ने ऊपर जान ही लिया है की डीसी (DC) का फुल फॉर्म “Direct current” होता है अब हम आपको बताएंगे की डीसी (DC) को हिंदी में क्या कहते हैं? या डीसी (DC) का हिंदी में क्या फुल फॉर्म क्या होता है?
डीसी (DC) का हिंदी में क्या फुल फॉर्म होता है “दिष्ट धारा”।
D – Direct (दिष्ट)
C – Current(धारा)।
डीसी (DC) यानी “Direct current” को हिंदी में “दिष्ट धारा” ही कहा जाता है इस प्रकार डीसी (DC) का हिंदी में फुल फॉर्म “दिष्ट धारा” होता है।
डीसी (DC) यानी दिष्ट धारा क्या है?
जैसा की हम सभी जानते हैं की Current (करेंट) यानी धारा दो प्रकार की होती है
1. AC (एसी)
2. Dc (डीसी)
आज हम लोग Dc (डीसी) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जैसा कि हम लोगों ने अभी तक डीसी का फुल फार्म जान लिया है और इसे हिंदी में दिष्ट धारा कहते हैं यह भी जान चुके हैं। दोस्तों जब धारा का मान और दिशा समय के साथ परिवर्तित नहीं हो रही होती है उस समय जो धारा उत्पन्न होती है उस धारा को हम “दिष्ट धारा” या “डायरेक्ट करंट” यानी डीसी (DC) कहते हैं।
दोस्तों जब हम AC (एसी) यानी अल्टरनेट करंट का ग्राफ बनाते हैं तो वह ग्राफ ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन जब भी आप दिष्ट धारा का ग्राफ बनाएंगे तो वह ग्राफ हमेशा सीधा ही बनेगा।
अब हम जानेंगे की अल्टरनेट करेंट यानि AC(एसी) और डायरेक्ट करेंट डीसी (DC) को एक दूसरे में कैसे परिवर्तित किया जाता है?
हम लोग अपनी जरूरत के अनुसार एसी (AC) या डीसी (DC) विद्युत धारा का उपयोग करते हैं। हम ट्रांसफार्मर की मदद से AC(एसी) और DC (डीसी) को एक दूसरे में परिवर्तित कर सकते हैं अल्टरनेट करेंट यानि AC(एसी) को डायरेक्ट करेंट डीसी (DC) में बदलने के लिए Rectifier (रेक्टिफायर) का उपयोग किया जाता है। रेक्टिफायर की मदद से हम एसी (AC) को डीसी (DC) में परिवर्तित कर पाते हैं। लेकिन जब हमें डायरेक्ट करेंट यानी डीसी (DC) को अल्टरनेट करेंट AC(एसी) में परिवर्तित करना होता है तब हम Inverter (इनवर्टर) का उपयोग करते हैं। इस प्रकार हम अपनी आवश्यकता के अनुसार
AC(एसी) और DC (डीसी) विद्युत धारा को एक दूसरे में परिवर्तित करके उपयोग में लाते हैं।
डीसी (DC) यानी दिष्ट धारा के क्या क्या फायदे हैं? ( What are the Benefits of Direct Current DC in Hindi ?)
DC (डीसी) से कई सारे फायदे मिलते हैं इसके प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं:
. डीसी (DC) करेंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आसानी से Store (स्टोर) किया जा सकता है। क्योंकि डीसी करंट आसानी से स्टार्ट हो जाता है इसीलिए इसका उपयोग हर जगह किया जा रहा है।
. DC (डीसी) करेंट अधिकतम 12 से 48 वोल्ट तक ही होता है जिसका यह फायदा है की यदि गलती से आपका हाथ वाया से टच हो जाता है तो आपको इससे झटका नहीं लगेगा यह DC (डीसी) करेंट की सबसे अच्छी खासियत है।
. बैटरी के जरिए आप DC (डीसी) करेंट को स्टोर करके कहीं भी ले जाकर यूज कर सकते हैं।
. DC (डीसी) करेंट का एक और फायदा यह है कि जिन जगहों पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर आप सोलर पैनल और बैटरी के जरिए पावर स्टोर करके आसानी से अपना काम कर सकते हैं।
You may also like to read – >What is an atom परमाणु क्या है? what is an atom definition परमाणु किसे कहते हैं ?
डायरेक्ट करंट यानी DC (डीसी) के उपयोग क्या क्या हैं?
DC (डीसी) करेंट के उपयोग निम्न प्रकार से किया जाता है। जैसे की:
. आज के इस आधुनिक दौर में DC (डीसी) करेंट का उपयोग सबसे ज्यादा सेलफोंस (Cell Phone) में हो रहा है DC (डीसी) करेंट के बिना सेलफोंस की कल्पना नहीं की जा सकती है।
. DC (डीसी) करेंट को स्टोर करके बिजली के कटौती होने पर उपयोग में लाया जाता है।
. आजकल DC (डीसी) करेंट को बैटरियों में स्टोर करके वाहनों को चलाने में भी उपयोग किया जा रहा है।
. विद्युत रासायनिक क्रियाओं में भी DC (डीसी) करेंट का ही इस्तेमाल किया जाता है।
. आप जिन चीजों को डेली यूज़ कर रहे हैं जैसे कि मोबाइल फोन, रेडियो , लैपटॉप , टैबलेट और टेलीविजन आदि में डायरेक्ट करेंट यानी DC (डीसी) का ही उपयोग हो रहा है।
DC (डीसी) के अन्य कौन से नाम या फुल फॉर्म हैं DC full form?
Direct Current (डायरेक्ट करेंट) के अलावा भी DC (डीसी) के अन्य नाम होते हैं जैसे की
DC (डीसी) का अन्य फुल फॉर्म Data Compression (डाटा कंप्रेशन) भी होता है।
D – Data (डाटा)
C – Compression (कंप्रेशन)
DC (डीसी) का एक और फुल फॉर्म Deputy Commissioner (डिप्टी कमिश्नर) भी होता है।
D – Deputy (डिप्टी)
C – Commissioner (कमिश्नर)
DC फुल फॉर्म – Data Management – डेटा कम्प्रेशन (Data Compression)
DC फुल फॉर्म – Comics – डिटेक्टिव कॉमिक्स (Detective comics)
DC फुल फॉर्म – Electrical – डायरेक्ट करंट (Direct Current)
DC फुल फॉर्म – Police – डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner)
DC फुल फॉर्म – डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (District of Columbia)
Dublin Core (डबलिन कोर)
DC की अन्य फुल फॉर्म –
Domain controller (डोमेन कंट्रोलर)
Dynamic Contrast (डायनामिक कंट्रास्ट)
Direct Current (डायरेक्ट करेंट) के अलावा ये भी DC (डीसी) के अन्य फुल फॉर्म हैं।
इस प्रकार आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर डीसी का फुल फॉर्म और Direct Current (डायरेक्ट करेंट) डीसी यानी दिष्ट धारा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like to read – >What is an atom परमाणु क्या है? what is an atom definition परमाणु किसे कहते हैं ?