Rs.10,000 के अंदर बेस्ट परफॉर्मेंस वाले मोबाइल फोन
(Best Mobile Phone Under Rs 10000):
अक्सर हम सभी इंटरनेट पर यह खोजते रहते है की आज कल मार्केट मे Rs.10,000 के अंदर कौनसा शानदार मोबाइल फोन आया है। या फिर Best Gaming Mobile Phone under Rs 10000 कौन से उपलब्ध है।
किन्तु मार्केट मे आजकल इतने सारे ऑप्शन होते है की हमे यह समझ नहीं आता है की कौनसा Best Mobile Phone Under Rs 10000 बेहतर है और किसे लिया जाए।
अगर आप भी 10 हजार के अन्दर एक अच्छा और बेहतर परफॉर्मेंस (performance) वाला मोबाइल फोन (Mobile phone) लेना चाहते हैं। तो हम आपको आज बताने वाले हैं ऐसे पांच (TOP FIVE) मोबाइल फोन्स के बारे में जिनकी कीमत Rs.10,000 के अंदर ही है जो की बहुत ही अच्छे मोबाइल फोन हैं। और आपको इनमें एक बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है। नीचे दिए गए Best Mobile Phone Under Rs 10000 के बारे मे पढ़ कर आप अपना निर्णय बना सकते है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Electronic Gadgets Devices इलेक्ट्रॉनिक गैजेट डिवाइसेस
मोबाईल गेम खेलने के लिए भी उपयोगी (Suitable for Mobile Gaming)
इनकी गेमिंग परफॉर्मेंस (Gaming performance) भी काफी अच्छी है ये गेमिंग (Gaming) के टाइम भी काफी अच्छा परफॉर्म करते है।और इनका बैटरी बैकअप (battery backup) भी औरों के मुकाबले बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है। Best Mobile Phone Under Rs 10000 बजट को देखते हुए किसी भी फोन को ले सकते है ।
इनमें रैम (RAM) और स्टोरेज (ROM) भी काफी अच्छी मिल जाती है जिससे की इनकी परफॉर्मेंस (performance) और अच्छी हो जाती है। इस प्रकार ये मोबाइल फोन Rs.10000 के अंदर ही एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन बन जाते हैं।
अब हम आपको ऐसे पांच मोबाइल फोन्स की अलग अलग जानकारी देंगे जो Rs.10000 के अंदर ही एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन (Best Gaming mobile Phone Under Rs.10000) के रूप में एक बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Best Gaming Laptop in India – 2023
आइए जानते हैं इन मोबाइल फोन्स बारे में (Best Mobile Phone Under Rs.10,000):
वैसे तो मार्केट मे हर दिन कोई न कोई नया मोबाईल फोन लॉन्च होता रहता है पर इनमे से हर मोबाईल फोन बेहतर फीचर के साथ अच्छी परफॉरमेंस दे यह कोई जरोरी नहीं। इसलिए मार्केट मे उपलब्ध नए मोबाईल फोनों मे से आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए पाँच बेस्ट मोबाईल फोन अन्डर Rs 10000 (Best Mobile Phone Under Rs 10000) नीचे दिए गए है। अपनी आवश्यकता एवं बजट को देखते हुए किसी भी फोन को ले सकते है।
1. Realme Narzo N53 mobile Phone:
Realme Narzo N53 जो कि Rs.10000 के अंदर ही एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन है(Best mobile Phone Under Rs 10000) OR (Best Gaming Mobile Phone Under Rs.10000).
मूल्य ( Price ) : Rs.8,999/- लैटस्ट मूल्य ( Price ) – 👆 www.amazon. in पर देखें 👆
आइए जानते हैं इसके फीचर्स (features) के बारे में
Realme Narzo N53 में आपको मिलती है 4 GB RAM और 64GB storage स्टोरेज जो की काफी अच्छी मानी जाती है साथ ही इसमें आपको 5000 mah की बिग बैटरी और 33 W Fast चार्जिंग देखने को मिल जाता है.
इसमें 50 MP बैक और 8 MP front कैमरा के साथ 6.74 इंच का 90 Hz smooth Display देखने को मिल जाती है।
Realme Narzo N53 मोबाइल में Unisoc T612 Chipset processor का इस्तेमाल किया गया है। जो कि इस फोन की परफारमेंस को और भी अच्छा बना देता है जिससे कि इसकी गेमिंग परफारमेंस(Gaming performance) भी बेहतर हो जाती है।
इस प्रकार इन सभी फीचर्स के साथ यह एक (Best Gaming Mobile Phone Under Rs.10000) Rs.10000 के अंदर ही बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन है।
2. SAMSUNG M04 mobile Phone:
मोबाइल फोन Rs.10000 के अंदर ही एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन है (Best Gaming Mobile Phone Under Rs.10000).
मूल्य ( Price ) : Rs.7,299/- लैटस्ट मूल्य ( Price ) – 👆 www.amazon. in पर देखें 👆
आइए जानते हैं इसके फीचर्स (features) के बारे में SAMSUNG M04 में आपको 4GB RAM 64GB storage स्टोरेज मिलती है जो की काफी अच्छी स्टोरेज है। इसमें आपको Dual SIM 4G के साथ 5000 mah की बिग बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है और इसमें आपको 13 MP dual Rear back camera एंड 5 MP Front कैमरा के साथ 16.55 cm HD+Display देखने को मिल जाती है।
SAMSUNG M04 मोबाइल फोन में Helio P35 Octa-cor Processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस फोन को एक बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
गेमिंग में भी इसकी अच्छी खासी परफारमेंस देखने को मिलती है जिससे यह (Best Gaming Mobile Phone Under Rs.10000) Rs.10000 के अंदर ही बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन बन जाता है।
3. LAVA BLAZE2 मोबाइल फोन:
LAVA BLAZE2 मोबाइल फोन Rs.10000 के अंदर मिलने वाला एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन है।(Best gaming Mobile Phone Under Rs.10000).
मूल्य ( Price ) : Rs.8,999/- लैटस्ट मूल्य ( Price ) – 👆 www.amazon. in पर देखें 👆
आइए जानते हैं इस मोबाइल के फीचर्स के बारे में इस मोबाइल में आपको 6GB RAM और 128GB storage देखने को मिलती है जो कि काफी अच्छी स्टोरेज मानी जाती है और इसमें आपको 18W Fastest Type C चार्जिंग के साथ 5000 mah की बिग बैटरी देखने को मिल जाती है और इसमें side Fingerprint के साथ 6.5 इंच की 90 Hz Display देखने को मिल जाती है।
LAVA BLAZE2 मोबाइल फोन 250K – Antutu Ultra Fast Processor को यूज किया गया है और भी बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इससे LAVA BLAZE2 मोबाइल फोन Rs.10000 के अंदर मिलने वाला एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन बन जाता है।(Best gaming Mobile Phone Under Rs.10000). यह एक Best Mobile Phone Under Rs.10000 है।
4. Vivo Y02t मोबाइल फोन:
Vivo Y02t मोबाइल फोन Rs.10000 के अंदर मिलने वाला एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन (Best gaming Mobile Phone Under Rs.10000) है।
मूल्य ( Price ) : Rs.8,999/- लैटस्ट मूल्य ( Price ) – 👆 www.amazon. in पर देखें 👆
आइए जानते हैं कि इसके फीचर्स क्या-क्या हैं। इसमें आपको Dual SIM 4G के साथ 4GB RAM और 64GB storage देखने को मिल जाती है जो की काफी अच्छी स्टोरेज है।
साथ ही इसमें आपको सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mah की बिग बैटरी मिलती है इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है। और साथ ही इसमें 8 MP Rear Camera के साथ 6.5 inch HD +Eye Protection screen देखने को मिल जाती है।
इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है जो कि इसकी परफारमेंस को बेहतर बनाती है इन सभी फीचर्स के साथ यह एक Rs.10000 के अंदर मिलने वाला एक बेस्ट मोबाइल फोन (Best Mobile Phone Under Rs.10000) बन जाता है।
5.Redmi 12C मोबाइल फोन:
Redmi 12C मोबाइल फोन Rs.10000 के अंदर मिलने वाला एक बेस्ट मोबाइल फोन है।(Best Mobile Phone Under Rs 10000) इसकी गेमिंग परफारमेंस भी काफी अच्छी है (Best gaming Mobile Phone Under Rs.10000).
मूल्य ( Price ) : Rs.8,799/– लैटस्ट मूल्य ( Price ) – 👆 www.amazon. in पर देखें 👆
इसमें क्या क्या फीचर्स है आइए जानते हैं इसमें आपको 4GB RAM 64GB storage स्टोरेज मिलती है जो की काफी अच्छी स्टोरेज है।
और इसमें superfast charging के साथ 5000mah की लॉन्ग लाइफ वाली बैटरी मिलती है। जिसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और साथ ही इसमें 50 MP all Dual Camera के साथ 6.71 inch 120Hz HD+Display देखने को मिल जाती है।
Redmi 12C मोबाइल फोन में High Performance Mediatek G85 Processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस फोन को एक बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है और इसकी गेमिंग परफारमेंस भी काफी अच्छी हो जाती है।
इन्हीं फीचर्स (features) के साथ यह फोन Rs.10000 के अंदर मिलने वाला एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन ( Best gaming Mobile Phone Under Rs.10000 ) है
You may also like to read – > Best Gaming Phones under 15000 in India (2023)
Best Mobile Phone Under Rs 10000
अगर आप भी Rs.10000 के अंदर मिलने वाला एक बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन ( Best gaming Mobile Phone Under Rs.10000 ) खरीदना चाहते हैं तो उपर दी गई मोबाइल फोन्स की डिटेल (detail) जानकर इनमें से कोई भी फोन खरीद सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Best Gaming Laptop in India – 2023