UPS क्या है? UPS का फुल फॉर्म क्या होता है? ( What is Full form of UPS ?) UPS को हिंदी में क्या कहते हैं?(full form of ups) UPS का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है?
तो आज हम UPS (यूपीएस) से जुड़ी जानकारी (full form of ups) प्राप्त करने वाले हैं और जानेंगे कि यूपीएस से क्या फायदे होते हैं।
UPS (यूपीएस) का फुल फॉर्म क्या होता है? ( What is Full form of UPS ?)
यूपीएस UPS का फुल फॉर्म (full form for ups) होता है “Uninterruptible Power Supply”
UPS यूपीएस को हिंदी में क्या कहते हैं? यूपीएस UPS का हिंदी में फुल फॉर्म (full form for ups) क्या होता है?
यूपीएस (UPS) का हिंदी फुल फॉर्म (full form for ups) होता है “अबाधित विद्युत आपूर्ति”।
Tweet
जैसा की आपको full form of ups बताया जा चुका है कि (full form of ups) “अबाधित विद्युत आपूर्ति” होता है UPS एक प्रकार की मशीन होती है उपयोग बिजली के अचानक कट जाने के बाद कंप्यूटर को पावर सप्लाई देने में किया जाता है यूपीएस का इस्तेमाल करने से बिजली के अचानक कट जाने के बाद भी कंप्यूटर को पावर सप्लाई मिलती रहती है जिससे की हमारा कंप्यूटर में अचानक बिजली काटने से कोई खराबी नहीं आती है।
यूपीएस का प्रयोग करने से बिजली के कटने के बाद भी कंप्यूटर 25 से 50 मिनट तक चल जाता है जिससे हम अपने कंप्यूटर पर चल रहे किसी काम को आसानी से बंद या उसे सुरक्षित सेव कर सकते हैं। और हम अपने कंप्यूटर को अच्छी तरह से सटडाउन कर सकते हैं।
You may also like to read – > What is the full form of GPS?
सबसे पहले जानेंगे की UPS क्या होता है? UPS का क्या मतलब होता है?
यूपीएस UPS एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि बिजली के कट हो जाने के बाद भी हमारे कंप्यूटर को पावर सप्लाई देती रहती है।
UPS मशीन के अंदर एक एक बैटरी लगी होती है जो की बिजली के अचानक कट जाने के बाद भी हमारे कंप्यूटर को 25 से 50 मिनट तक पावर सप्लाई देती रहती है। इससे हमें यह फायदा होता है की जब हम कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे होते हैं तो उसे हम आसानी से सेव कर सकते हैं और कंप्यूटर को भी अच्छी तरह से बंद कर सकते हैं। What is UPS यूपीएस क्या है? यूपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है What is Full form of UPS तो आपने पढ़ ही किया है।
अब सवाल आता है की UPS में कितने भाग होते हैं?
UPS कैसे काम करता है? UPS से क्या क्या फायदे हैं?
यूपीएस के क्या कार्य हैं?
UPS में कितने भाग होते हैं? UPS कैसे काम करता है?
Rectifier (रेक्टीफायर):
UPS में Rectifier का काम होता है Main circuit में आने वाली AC Voltage को DC Voltage में बदलना।
Battery (बैटरी):
UPS में Battery को पहले से ही इंस्टॉल किया गया होता है यूपीएस में आने वाले AC current को DC current में बदल कर बैटरी में पावर को संचित किया जाता है। फिर जैसे ही बिजली कट होती है तो यूपीएस के द्वारा ही कंप्यूटर को पावर सप्लाई दी जाती है।
जिस यूपीएस में बैटरी जितनी अधिक होती है उसका बैटरी बैकअप उतना ही अच्छा होता है।
Inverter (इनवर्टर):
यूपीएस के पूरे सिस्टम में इनवर्टर एक मुख्य भाग होता है। इनवर्टर के द्वारा ही बैटरी में संचित की गई DC ऊर्जा को AC current में बदला जाता है जिससे हमारे कंप्यूटर को बिजली कटते ही तुरंत पावर सप्लाई प्राप्त हो जाती है और हमारा कंप्यूटर निरंतर रूप से काम करता रहता है। यूपीएस में इनवर्टर का यही काम होता है।
By-pass (बायपास):
यूपीएस में By-pass का काम यह है की By-pass सीधे AC power को उत्पन्न करता है और overLoad होने की स्थिति में By-pass ke द्वारा Load को Main Supply से Connect कर दिया जाता है।
इस प्रकार जब यूपीएस में ये सभी भाग अच्छी तरह से काम करते हैं तब UPS एक अच्छी परफार्मेंस देता है।
UPS यूपीएस के क्या कार्य हैं?
यूपीएस के मुख्य कार्य निम्न हैं
यूपीएस कंप्यूटर में Power Backup के जैसे काम
करता है जब Main Power Supply कट जाती हैं तब
यूपीएस के द्वारा ही कंप्यूटर को पावर सप्लाई दी जाती है जिससे की यूजर अपने Data को सुरक्षित Save कर सकता है।
यूपीएस कंप्यूटर के अंदर के सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार ही Power Supply देता है।
Main Power Supply के काम या ज्यादा होने पर भी यूपीएस कंट्रोल करता है जिससे हमारे कंप्यूटर को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती है और हमारा कंप्यूटर अच्छे से काम करता है।
यूपीएस कंप्यूटर को Short Circuit होने से बचाता है।
अगर हमारे कंप्यूटर में कहीं बड़ी त्रुटि हो जाती है तो यूपीएस तुरंत ही अलार्म देता है।
UPS से क्या क्या फायदे हैं?
यूपीएस से कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे की
यूपीएस का उपयोग करने से कंप्यूटर को पावर सप्लाई संबंधित कोई भी क्षति नहीं पहुंचती है।
कंप्यूटर के उपकरणों को आवश्यकता के अनुसार ही Power Supply देता है।
UPS कंप्यूटर को Short Circuit se बचाता है।
बिजली के अचानक कट जाने के बाद भी यूपीएस के द्वारा कंप्यूटर को 25 से 50 मिनट तक पावर सप्लाई मिलती रहती है।
यूपीएस के इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बिजली के अचानक कट जाने के बाद भी यूजर अपने डाटा को सुरक्षित सेव कर सकता है और कंप्यूटर को आसानी से अच्छी तरह से Shut down कर सकता है।
इस प्रकार आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को पढ़कर UPS ( यूपीएस) के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं औरआप यूपीएस का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर को पावर सप्लाई संबंधित होने वाली क्षति से बचा सकते हैं।
अब बात आती है कि एक अच्छा UPS ( यूपीएस) कहां से खरीदें-
इसके लिए आप हमारी इस लिंक पर जाकर UPS की डिटेल्स को जानकर आसानी से खरीद सकते हैं।
You may also like to read – > What is the full form of GPS?