आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Trading Se Paise Kaise Kamaye, आज के समय में आपको पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं और उन्हीं तरीकों में से एक लोकप्रिय तरीका Trading है, हालांकि ट्रेडिंग से पैसे कमाना उतना भी आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए आपके पास ट्रेडिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> टेलीग्राम (Telegram) से पैसे कैसे कमाए? जानें हिंदी में:
ऐसे में अगर आप ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, क्योंकि यहां पर हम आपको ट्रेडिंग और share market se paise kaise kamaye के के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं? उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।
Trading क्या होती है?
आज के समय में पैसे कमाने के लिए लाखों लोग Trading करते हैं, यह एक Business Activity होती है जिसके जरिए आप कंपनियों के stocks, commodities, foreign currencies आदि को खरीदकर या बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि Trading के क्षेत्र में जितना मुनाफा है उतना ही risk होता है, देखा जाए तो Trading से केवल वही लोग पैसे कमा पाते हैं जिनके पास Reliable Sources, Logical Thinking और अच्छा खासा अनुभव होता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Free me paise kaise kamaye? पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके 2024
Trading से पैसे कैसे कमाएं?
आज के समय में आप Share Market से आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसमें रिस्क भी बहुत ही अधिक होता है, ऐसे में आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं और share market mein paisa kaise lagayen के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो निम्नलिखित बिंदुओं को देखें-
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम | प्रतिदिन कमाए ₹1000 तक :
#1. Share खरीदें और बेचें
Share Market से पैसे कमाने के लिए सबसे अधिक इसी तरीके का प्रयोग किया जाता है, हालांकि आपको शेयर बाजार में उतरते ही शेयर को खरीदकर तुरंत नहीं बेचना है बल्कि शुरुआत में आपको थोड़ी रिसर्च करनी होगी, इसके लिए आप इंटरनेट या अपने किसी अनुभवी Trader दोस्त की सहायता ले सकते हैं।
अगर आप शेयर को कम दाम पर खरीदते हैं और बाद में उसे अधिक दाम पर बेचते हैं तो आपका बहुत ही अधिक मुनाफा हो सकता है, आज के समय में आपको ऐसे शेयर बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे जिनकी वर्तमान समय में कम कीमत है और आगे चलकर उनकी कीमत बढ़ना तय है, आपको बस जरूरत है तो रिसर्च और मेहनत करके ऐसे shares को खोजने की।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Kon se app se paise kamaye ? 32+ ऐप्स प्रतिदिन ₹1000 तक कमाए :
#2. इंट्रा ट्रेडिंग करें
Share Market से पैसे कमाने के लिए आप Intra Trading का भी प्रयोग कर सकते हैं, इस तरीके में आपने जिस दिन शेयर खरीदे हैं उसी दिन उनकी उच्चतम कीमत पर बेचना होता है, हो सकता है कि आपको यह तरीका कारगर न लगे लेकिन एक बार अगर आप इंट्रा ट्रेडिंग में कामयाब होने लग जाएंगे तो उसके बाद आपको यह तरीका बहुत ही उपयोगी लगेगा।
ध्यान रहे कि इंट्रा ट्रेडिंग करते समय बहुत ही अधिक रिस्क होता है ऐसे में आपको पहले Intra Trading के गुर सीख लेने चाहिए, Trading Se Paise Kaise Kamaye ? में इस तरीके की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप कम कीमत में अधिक Shares खरीद सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला | बबल शूटर गेम से पैसे कैसे कमाए ? जानें हिंदी में
#3. Option Trading करें
शेयर बाजार में पैसे लगाने और कमाने के लिए Option Trading भी एक बहुत ही कारगर तरीका है, इस तरीके में आप काफी कम पैसों में अच्छे खासे Shares खरीद सकते हैं, ऐसे में जाहिर सी बात है कि आपके पास जितने अधिक Shares उपलब्ध रहेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
हालांकि आपको बता दें कि ऑप्शन ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए आपको पहले कॉल और पुट खरीदने होते हैं, यहां पर जब मार्केट ऊपर जाता है तो Call खरीदने पर अधिक प्रॉफिट होता है और जब मार्केट नीचे जाता है तो Put खरीदने पर अधिक प्रॉफिट होता है।
Option Trading में निवेश करते समय आप कुछ ही मिनट में लाखों रुपए कमा और गंवा सकते हैं, ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादातर लोग Nifty और Bank Nifty में निवेश करते हैं, यहां निवेश करते समय आपको index की lot size को ध्यान में रखना पड़ता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Paisa Kamane Wala App | गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप | प्रतिदिन ₹500 तक
#4. Technical Analysis जरूर करें
अगर आप Share Market से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कंपनियों के stocks, commodities, market value आदि का Technical Analysis करना होगा, हालांकि टेक्निकल एनालिसिस भी सही ढंग से होना चाहिए अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।
आमतौर पर Technical Analysis में support-resistance, indicators, price action, liquidity identification आदि का आंकलन किया जाता है, अगर आप इन सभी बिंदुओं का अच्छे से एनालिसिस कर लेते हैं तो आप शेयर बाजार से सौ प्रतिशत कमाई कर सकते हैं, अगर आप टेक्निकल एनालिसिस में निपुण होना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर मौजूद फ्री कोर्सेज की भी मदद ले सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> ऑनलाइन पैसे कमाने का आईडिया | online paisa kamane ka idea | गेमिंग से पैसा कमाएं प्रतिदिन ₹1500 तक
#5. SIP के जरिए पैसे कमाएं
अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो SIP यानी Systematic Investment Plan आपके लिए एक बहुत ही कारगर तरीका साबित हो सकता है, हालांकि इसके लिए आपको हर महीने निवेश करना होता है, इसका फायदा आपको कुछ समय बाद मिलता है।
SIP के लिए आपको आज के समय में बहुत सारे mutual funds देखने को मिल जाते हैं जहां आप काफी कम रिस्क पर निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, हालांकि आप चाहें तो रिसर्च करके किसी विशेष कंपनी के स्टॉक्स में भी SIP कर सकते हैं, SIP करने के चलते आपका पैसा कंपाउंड होता रहता है जो कि लंबे समय के बाद एक मोटी रकम में बदल जाता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने वाला गेम | Paisa Kamane Wala Game
#6. Penny Stocks खरीदें
जैसा कि आपको पता है आज के समय में आपको Share Market में बहुत सारी कंपनियां देखने को मिल जाती हैं, इनमें से कुछ कंपनियां पहले से बड़ी होती हैं तो कुछ आने वाले समय में निश्चित रूप से बड़ी कंपनियां बनती हैं, ऐसे में आपको शेयर बाजार में पैसे कमाने के लिए उन कंपनियों के shares खरीदने चाहिए जो आपको कम कीमत में मिल रहे हों।
हालांकि आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आप जिस कंपनी के shares खरीद रहे हैं उसमें आगे चलकर एक बड़ी कंपनी बनने की संभावना है, अगर आपको यह काम मुश्किल लग रहा है तो आपको उन अनुभवी Traders की सहायता लेनी चाहिए, Share Market में एक बार अगर आपको एक बड़ी कंपनी मिल जाती है तो आप काफी कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> गेम खेलो पैसा जीतो ऐप : | game khelo paisa jeeto app | प्रतिदिन जीतें ₹1500 तक:
#7. Long Term निवेश करें
अगर आप शेयर बाजार में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Long Term निवेश करना होगा, दुनिया के बड़े बड़े निवेशक जैसे कि Warren Buffett, Rakesh Jhunjhunwala, Elon Musk, Bill Gates आदि नए Traders को Long Term निवेश का नियम फॉलो करने के लिए कहते हैं, आज के समय में आप जितने भी अमीर लोगों को देखते हैं वह रातों रात अमीर नहीं बने हैं बल्कि उनकी सफलता के पीछे लंबे समय का निवेश होता है। इसीलिए Trading Se Paise Kaise Kamaye ? में Long Term निवेश आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा जीतने वाला लूडो गेम | paisa jitne wala ludo game | प्रतिदिन जीतें ₹500 तक
#8. बड़ी रकम कब निवेश करें
आज के समय में भले ही बड़े बड़े निवेशकों का मार्केट कैप बहुत बड़ा हो चुका है, लेकिन वह शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए करोड़ों रुपए का निवेश करते हैं, ऐसे में आपको भी शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए जब मार्केट को बहाली भांति समझ गए हो और आप नौसिखिये न हो तब मोटी रकम निवेश करनी चाहिए।
हालांकि आपको अपने सारे पैसे Share Market में नहीं लगाने हैं बल्कि आपको वह सभी पैसे लगाने हैं जो आप फालतू कामों में खर्च करते हैं, ऐसे में अगर आप किसी सही share में निवेश करेंगे तो 10 गुना अधिक कमाई कर सकते हैं।
#. निष्कर्ष : Trading se paise kaise kamaye ?
दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में ट्रेडिंग से पैसा कमाना एक अच्छा तरीका बन चुका है और लोग इसमें काफी ज्यादा आकर्षित भी हो रहे हैं। और लोगों का यह सवाल भी रहता है कि Trading se paise kaise kamaye ? यदि आपका भी यही सवाल था तो आपके लिए यह पोस्ट फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इसमें Trading se paise kaise kamaye इसी संबंध में जानकारी प्रदान की गई है।