Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन की यात्रा कैसे करें

दोस्तों आज हम बात करेंगे श्री कृष्ण की जन्मभूमि यानी मथुरा की और Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन मे प्रसिद्ध मंदिर famous temples in Vrindavan Mathura के बारे मे साथ ही हम आपको आज की इस पोस्ट में Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन की यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी भी देने वाले हैं। अगर आप श्री कृष्ण की जन्मभूमि यानी मथुरा घूमने की योजना बना रहे हैं या आपका मथुरा घूमने का विचार बना है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

temples in vrindavan mathura

आज की इस पोस्ट में हम आपको Mathura Vrindavan मथुरा वृंदावन की यात्रा से संबंधित प्रश्नों के जवाब और इससे जुड़ी जानकारी बताने वाले हैं।

देश – विदेश से लोग मथुरा यानी श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर घूमने के लिए आते रहते हैं यहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते रहते हैं। इस यात्रा से जुड़े पर्यटकों के कुछ सवाल रहते हैं उन सभी सवालों के  जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

  तो यह सवाल कुछ इस प्रकार हैं जैसे

  1. Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन कैसे पहुंचे?
  2. रेल मार्ग से Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन कैसे पहुंचे?,
  3. हवाई यात्रा से Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन कैसे पहुंचे?
  4. सड़क मार्ग से Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन कैसे पहुंचे? 
  5. Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में कौन कौन से प्रमुख मंदिर हैं? और इन मंदिरों की दूरी कितनी है?
  6. Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में मंदिरों के खुलने और बंद होने का क्या समय रहता है?
  7. Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में अच्छी एवं कम खर्च वाली धर्मशाला व होटल में शरण कैसे ले सकते हैं?

 आइए जानते हैं इन सभी प्रश्नों के जवाब सबसे पहले हम जानेंगे कि Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन कैसे पहुंचा जा सकता है?

मथुरा कैसे पहुंचे:

दोस्तों जब भी लोग मथुरा वृंदावन घूमने का प्लान बनाते हैं तो उनके मन में सबसे पहले यह सवाल आता है कि Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन कैसे पहुंचा जा सकता है?

और सभी पर्यटक Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन आने के लिए अपने अपने हिसाब से अलग-अलग मार्गों का चयन करते हैं कोई मथुरा में बस यानी सड़क मार्ग के जरिए आता है , कोई मथुरा में हवाई यात्रा करके आता है,  तो कोई मथुरा में रेल मार्ग के द्वारा आता है। तो आज हम आपको इन अलग-अलग मार्गों के जरिए Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन कैसे पहुंचे यह बताएंगे।

रेल मार्ग से मथुरा कैसे पहुंचें:

                                                          यदि आपने रेल मार्ग के जरिए Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन आने का निर्णय लिया है तो आप आसानी से मथुरा आ सकते हैं क्योंकि देश के लगभग सभी राज्यों वा बड़े शहरों से मथुरा के लिए रेल आती हैं। जिनमें सफर करके आप Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई यात्रा से मथुरा कैसे पहुंचे:

                                                                  दोस्तों अगर आपने मथुरा आने के लिए हवाई जहाज का चयन किया है तो आपको बता दें कि मथुरा का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट आगरा का है। लेकिन ज्यादातर राज्यों से आगरा के लिए सीधी फ्लाइट नहीं आती आती हैं इसके लिए आपके पास दूसरा ऑप्शन है कि आप दिल्ली एयरपोर्ट पर आ सकते हैं।

    दिल्ली एयरपोर्ट से मथुरा की दूरी 160 किलोमीटर की है तो आप किसी बस या प्राइवेट वाहन के जरिए दिल्ली से   मथुरा के बीच की दूरी 3 या 4 घंटे में आसानी से तय कर लेंगे।

इस प्रकार आप हवाई यात्रा करके Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से मथुरा कैसे पहुंचे:

                                                               अगर आपने Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन आने के लिए सड़क मार्ग का चयन किया है तब भी आप मथुरा आसानी से पहुंच सकते हैं क्योंकी देश के लगभग सभी बड़े राज्यों से मथुरा के लिए सीधी बस आती है इस प्रकार आप बस में सफर करके Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन पहुंच सकते हैं। या फिर आप अपने प्राइवेट वाहन से भी सड़क मार्ग के द्वारा Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन पहुंच सकते हैं।

अब हम बात करेंगे कि Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में कौन कौन से प्रमुख मंदिर हैं?

और इन मंदिरों की दूरी कितनी है? तो आइए जानते हैं मथुरा के प्रमुख मंदिरों के बारे में।

Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में कौन कौन से प्रमुख मंदिर हैं:

वैसे तो Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में बहुत सारे मंदिर लेकिन इन मंदिरों में आपको प्रमुख मंदिरों के बारे में जानकारी देंगे। जिससे आप इन मंदिरों मे आसानी से घूम सकते हैं और इन मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। 

  सबसे प्रमुख मंदिर की बात की जय तो वो है श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर है।

इसी प्रकार और भी कई प्रमुख मंदिर हैं जिनकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।

1.  श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर:

mathura vrindavan Shri Krishna Janm bhoomi Temple

         श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन का प्रमुख मंदिर माना जाता है क्योंकि  इस मंदिर में ही  श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। और इसी मंदिर में कंस का कारागार भी स्थित है। और यह मंदिर मथुरा नदी के बीचो-बीच स्थित है। इन्ही कारणों से यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध माना जाता है।

 यदि आप इस मंदिर में घूमने जाते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखना चाहिए जैसे कि इस मंदिर में आप अपने साथ कोई भी कैमरा , सेल फोन, वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजें नहीं ले जा सकते हैं अगर आपके पास ऐसी कोई इलेक्ट्रॉनिक चीजें हैं तो आप इन्हें मंदिर के बाहर बने लॉकअप में रख सकते हैं।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर  मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप से कितनी दूरी पर स्थित है?

यहां आने वाले पर्यटकों का ज्यादातर यह सवाल रहता है कि मथुरा रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप से यह मंदिर कितनी दूरी पर स्थित है  तो दोस्तों श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।  जिससे की आप मंदिर तक रिक्शा या ऑटो से आराम से पहुंच सकते हैं।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के खुलने का क्या समय रहता है?

यदि आप यहां घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको यह पता होना जरूरी है की मंदिर के खुलने का समय क्या रहता है

आइए जानते हैं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के खुलने का समय।  दोस्तों यह मंदिर गर्मियों में सुबह 5:00 से 12:00 तक और शाम को 4:00 बजे से 9:30 तक खुला रहता है वहीं अगर बात की जाए सर्दियों में इस मंदिर के खुलने का समय तो सर्दियों में यह मंदिर सुबह 5:30  से 12:00 बजे तक और शाम को 3:00 से 8:30 बजे तक खुला रहता है।

2. श्री द्वारिकाधीश मंदिर:

mathura vrindavan Shri Dwarkadhish Temple

        श्री द्वारिकाधीश मंदिर भीMathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में आता है यह मंदिर मथुरा नगरी में विश्राम घाट और कंसशिला के नजदीक स्थित है इस मंदिर में भी पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है और यह भी मथुरा वृंदावन का काफी प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है।

श्री द्वारिकाधीश मंदिर  मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप से कितनी दूरी पर स्थित है?

अगर हम बात करें इस मंदिर की मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप से दूरी के बारे में तो यह मंदिर मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप से लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। और इस मंदिर की दूरी श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से मात्र 2 किलोमीटर की है। तो अगर आप श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर तक आ ही गए हैं तो इस मंदिर में भी घूम सकते हैं।  कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से इस मंदिर तक आप किसी भी ऑटो या रिक्शा के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं।

श्री द्वारिकाधीश मंदिर के खुलने का क्या समय रहता है?

इस मंदिर में घूमने जाने से पहले आपको या अवश्य जान लेना चाहिए कि यह मंदिर कितने बजे से कितने बजे तक खुला रहता है तो आइए जानते हैं इस मंदिर के खुलने का समय। श्री द्वारिकाधीश मंदिर आपको सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक और शाम को 4:00 से 7:00 तक खुला मिलेगा। इस समय आप इस मंदिर में घूमने के लिए आ सकते हैं।

3. श्री बांके बिहारी मंदिर:

mathura vrindavan Shri Bankey Bihari Ji Temple

          श्री बांके बिहारी मंदिर भी Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में गिना जाता है यह मंदिर मथुरा जिले के वृंदावन धाम में रमन रेती पर स्थित है। यह मंदिर बांके बिहारी का मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ आती है। इस प्रकार यह मंदिर Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में शामिल है।

Shri Bankey Bihari Ji Temple श्री बांके बिहारी मंदिर Shri Bankey Bihari Ji Temple की मथुरा रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप से दूरी कितनी है?

श्री बांके बिहारी मंदिर Shri Bankey Bihari Ji Temple मथुरा रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप से  लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Shri Bankey Bihari Ji Temple श्री बांके बिहारी मंदिर के खुले रहने का समय क्या है?

श्री बांके बिहारी मंदिर Shri Bankey Bihari Ji Temple के खुले रहने का समय ये है की यह मंदिर गर्मियों में सुबह 7:45 से 12:00 बजे तक और शाम को 5:30 से 9:30 बजे तक खुला रहता है और अगर बात करें सर्दियों में खुलने की तो यह Shri Bankey Bihari Ji Temple मंदिर सुबह 8:45 से 1:00 बजे तक और शाम को 4:30 से 8:00 बजे तक खुला रहता है।

4. ISKCON Temple इस्कॉन टेंपल या श्री कृष्ण बलराम मंदिर Sri Sri Krishna Balaram Mandir:

mathura vrindavan Sri Sri Krishna Balaram Mandir Temple

         ISKCON Temple इस्कॉन टेंपल श्री बांके बिहारी मंदिर Shri Bankey Bihari Ji Temple के नजदीक ही स्थित है। श्री बांके बिहारी मंदिर Shri Bankey Bihari Ji Temple के घूमने के बाद आप ISKCON Temple  इस्कॉन टेंपल भी घूम सकते हैं ISKCON Temple  इस्कॉन टेंपल को श्री कृष्ण बलराम मंदिर Sri Sri Krishna Balram Mandir के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर उसी स्थान पर बना हुआ है जहां पर आज से लगभग 5000 साल पहले भगवान श्री कृष्ण अपने बचपन के साथियों के साथ खेला करते थे। इन सभी कारणों से ही पर्यटकों के मन में इस मंदिर में घूमने की इच्छा जागृत होती है और काफी संख्या में पर्यटक इस मंदिर में घूमने के लिए आते भी हैं। तो आप भी इस मंदिर अपनी लिस्ट में अवश्य शामिल करें।

ISKCON Temple इस्कॉन टेंपल यानी श्री कृष्ण बलराम मंदिर Sri Sri Krishna Balram Mandir कितने बजे से कितने बजे तक खुला रहता है?

यदि आप ISKCON Temple इस्कॉन टेंपल में घूमने की सोच रहे हैं तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए कि इस मंदिर के खुलने का समय क्या है तो आइए जानते हैं यह मंदिर कितने बजे से कितने बजे तक खुला रहता है

दोस्तों यह ISKCON Temple मंदिर आपको सुबह 5:00 से 12:00 बजे तक और शाम को 5:00 से 8:00 तक खुला मिलेगा। इस समय आकर आप आसानी से इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

5. प्रेम मंदिर:

mathura vrindavan Prem Mandir Temple

              प्रेम मंदिर Prem Mandir Temple वृंदावन में स्थित है प्रेम मंदिर को विश्व भर में एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। प्रेम मंदिर Prem Mandir Temple इतना मनमोहक है कि इसे देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते हैं। इस मंदिर की सुंदरता को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है क्योंकि इस मंदिर की खासियत यह है कि यह दिन में सफेद  और शाम को अलग-अलग रंगों में दिखाई देता है इस मंदिर Prem Mandir Temple पर स्पेशल लाइटिंग लगाई गई है जिसके कारण शाम को  हर 30 सेकंड में इस मंदिर का रंग बदलता रहता है।

अगर इस मंदिर Prem Mandir Temple के प्रमुख आकर्षक चीजों की बात की जाए तो वो है श्री कृष्ण की मनोहर झांकियां और इस मंदिर के रंग बदलते फव्वारे।

इन्हीं कारणों से भक्त इस मंदिर में घंटों रुकने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इस प्रकार Prem Mandir Temple प्रेम मंदिर Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन का प्रमुख मंदिर माना जाता है। तो अगर आप भी मथुरा वृंदावन के मंदिरों में घूमने के लिए आए हैं तो इस Prem Mandir Temple मंदिर के दर्शन अवश्य करें।

Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन का प्रेम मंदिर Prem Mandir Temple कितने बजे से कितने बजे तक खुला रहता है?

दोस्तों अगर Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन के प्रेम मंदिर Prem Mandir Temple के खुलने के समय के बारे में बात करें तो यह मंदिर सुबह 5:30 से 12:00 बजे तक और शाम को 4:30 से 8:00 बजे तक खुला रहता है। यदि आप इस Prem Mandir Temple मंदिर की लाइटिंग को देखना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से आपको शाम को ही जाना चाहिए।

दोस्तों वृंदावन के प्रेम मंदिर Prem Mandir Temple में रंग बदलते फव्वारे भी लगे जिन्हें देखने के लिए लोग इस मंदिर में घंटो तक रुके रहते हैं यदि आप इस Prem Mandir Temple मंदिर के रंग बदलते सवारों को देखना चाहते हैं। तो इस Prem Mandir Temple मंदिर के फव्वारे के शो की टाइमिंग गर्मियों में शाम  7:30 से 8:00 बजे तक और सर्दियों में शाम 7:00 से 7:30 बजे तक रहती है। तो इस प्रकार इस समय के बीच आप प्रेम मंदिर Prem Mandir Temple के रंग बदलते फव्वारो का नजारा देख सकते हैं।

मथुरा में अच्छी एवं कम खर्च वाली धर्मशाला व होटल  में शरण कैसे ले सकते हैं?

यदि आप Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन की यात्रा पर गए हुए हैं तो हम आपको बताने वाले हैं की आप किस प्रकार कम खर्च में आसानी से धर्मशाला व होटल में शरण ले सकते हैं।

दोस्तों जब लोग किसी जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं तो लोग सबसे पहले सोचते हैं की वो किस प्रकार कम खर्च में आसानी से शरण ले पाएंगे।

  यदि Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में घूमने के लिए आए हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप कहां और किस प्रकार कम खर्च में रात को शहर सकते हैं

वैसे तो Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन में रुकने के लिए आपको बहुत सारी सस्ते होटल व धर्मशाला  मिल जाएंगी 

मथुरा में रुकने के लिए सबसे अच्छी जगह है होली गेट। यहां पर आपको रुकने के लिए काफी सारी धर्मशालाएं वह होटल मिल जाते हैं लेकिन होली गेट की सबसे फेमस धर्मशाला श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला मानी जाती है

इस धर्मशाला में आपको रुकने के लिए काफी कम रेट पर रूम मिल जाते हैं।

आप Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन रोड पर भी धर्मशाला में शरण ले सकते हैं इस रोड पर सबसे अच्छी धर्मशाला बिरला मंदिर धर्मशाला मानी जाती है। इस धर्मशाला में रुकने के लिए आपको सस्ते में कई ऑप्शन मिल जाते हैं। जिससे आप कम खर्च में ही रात को आसानी ठहर सकते हैं।

इसके अलावा प्रेम मंदिर के पास भी काफी सारे धर्मशालाएं जिनमेंआप रात को शरण ले सकते हैं। 

यदि आपका बजट कम है तो आप यहां के पर्यटक सुविधा केंद्र वृंदावन में शरण ले सकते हैं।

इस प्रकार आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर Mathura Vrindavan मथुरा – वृंदावन यात्रा से जुड़े सवालों के जवाब और इससे जुड़ी कई सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *