डीपी का फुल फॉर्म एंड मतलब – हिंदी मे
Full form of DP in WhatsApp? DP का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is full form of DP) डीपी का क्या मतलब होता है?
आज की इस इंटरनेट की दुनिया में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है और सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं सोशल मीडिया का मतलब सभी सोशल मीडिया Apps जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि का इस्तेमाल लोगों के द्वारा किया जाता है। आगे हम जानेंगे Full form of DP क्या है।
You may also like to read – > 25000 in words for Cheque ? 25000 को शब्दों में कैसे लिखें ?
और सभी लोग अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी DP लगाते हैं। अधिकतर लोगों को DP का फुल फॉर्म पता होता है लेकिन बहुत सारे लोगों को DP का फुल फॉर्म पता नही होता है।
व्हाट्सएप (WhatsApp) में DP का क्या मतलब होता है? व्हाट्सएप में डीपी क्या होती है?
कोई भी व्यक्ति किसी अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें या ना करें लेकिन व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं और व्हाट्सएप (WhatsApp) लोगों का पसंदीदा App माना जाता है।
व्हाट्सएप में भी लोग अपनी DP लगाते है और अपनी
डीपी (DP) को अपडेट करते रहते हैं।
तो आज हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे की DP (डीपी) का फुल फॉर्म क्या होता है? DP का क्या मतलब होता है? और DP से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे।
DP (डीपी) का फुल फॉर्म क्या होता है?
DP (डीपी) का फुल फॉर्म होता है ” Display Picture “
What is full form of DP ?
DP full form:
DP – “Display Picture.”
D – Display
P – Picture
DP (डीपी) का क्या मतलब होता है?
DP meaning in Hindi:
जब हम सोशल मीडिया पर अपने किसी अकाउंट को क्रिएट करते हैं तो उसकी एक प्रोफाइल बन जाती है जिस प्रोफाइल में हमारी कुछ डिटेल्स होती हैं जैसे नाम, कॉन्टैक्ट , हमारा ईमेल एड्रेस आदि और इसके साथ ही हमें। Profile picture लगाने का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें हम अपनी Profile picture या फोटो को लगाते हैं इस Profile picture या फोटो को ही DP (“Display Picture”) कहा जाता है।
इस प्रकार हम कह सकते हैं की हमारे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि के प्रोफाइल में लगी हुई Profile picture ही हमारी DP (“Display Picture”) होती है।
You may also like to read – > 50000 in Words ? 50000 हिंदी में कैसे लिखें ? शब्दों में 50,000 को कैसे लिखें?
DP ka full form
हम लोग मे से बहुत से ऐसे लोग dp अपने whatsapp पर लगा कर तो रखते है पर dp full form in whatsapp के बारे मे जानकारी नहीं रखते है। जबकि देखा जाए तो dp full form in whatsapp या फिर साधारणत: dp ka full form एक ही होता है। आसान शब्दों मे whatsapp dp full form ” Display Picture ” तो होता ही है पर इसे प्रोफाइल पिक्चर यदि कोई कहता है तो गलत नहीं होगा क्यूंकी दोनों का full form of dp in whatsapp भले ही शाब्दिक रूप से अलग हो पर dp full form whatsapp का मतलब समान ही है। जब भी आपसे कोई dp full form या फिर dp meaning in whatsapp के बारे मे पूनचे तो आप बिना हिचकिचाहट के कोई भी जवाब दे सकते है परंतु शाब्दिक रूप DP का Full Form – Display Picture होता है। dp meaning in hindi के बारे मे यदि कोई बात करे तो प्रदर्शित चित्र बात सकते हैं। डीपी को डिस्प्ले पिक्चर लिख सकते है पर dp full form in hindi के बारे मे पूंछने पर DP का Full Form – Display Picture ही सही जवाब होगा या फिर आप प्रदर्शित चित्र भी बता सकते है और यह कहीं से भी गलत नहीं होगा।
हर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग अलग DP (डीपी) का इस्तेमाल करते हैं जैसे
1. Facebook DP:
Facebook (फेसबुक) में भी DP यानी Display Picture लगाने का ऑप्शन दिया जाता है और लोग फेसबुक पर अपनी अपनी डीपी लगाते हैं। जिससे की उनके अकाउंट की डिटेल पूरी कंप्लीट हो जाती है।
2. WhatsApp DP:
इसी प्रकार WhatsApp (व्हाट्सऐप) में भी डीपी यानी Display Picture लगाने के लिए ऑप्शन दिया जाता है। और व्हाट्सऐप पर लोग अपनी डीपी लगाना पसंद करते हैं।
3. Instagram DP:
डीपी मतलब Display Picture लगाने के लिए Instagram ( इंस्टाग्राम ) भी ऑप्शन देखने को मिलता है।
इस प्रकार आप ऊपर पढ़कर आसानी से DP (डीपी) यानी “Display Picture” की फुल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like to read – > The story of Albert of Einstein