Dream 11 se paise kaise kamaye? पूरी जानकारी हिंदी में 2024 :

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Dream 11 se paise kaise kamaye? दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के समय में पैसे की कीमत बहुत ही अधिक है, हर एक व्यक्ति कम समय में अधिक पैसे कमाना चाहता है।

बात करें पैसे कमाने की तो इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे Apps देखने को मिल जाते हैं, हालांकि उनमें से ज्यादातर एप्स फर्जी निकलते हैं लेकिन Dream 11 एक ऐसा एप है जिसकी सहायता से आप लाखों करोड़ों रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आपको Dream 11 से पैसे कमाने के तरीके जानने हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा तो आपको Dream 11 App se paise kaise kamaye जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा।

Dream 11 se paise kaise kamaye

Dream 11 क्या है?

Dream 11 एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy App है जहां आप अलग अलग गेम्स जैसे कि Cricket, Football, Kabaddi, Basketball, Hockey आदि की Fantasy Team बनाकर Real Cash कमा सकते हैं, यहां पर आपको Sign Up करने पर ₹100 और रेफरल के तौर पर ₹500 मिलते हैं।

मार्केट में मौजूद जितने भी Fantasy Apps हैं उनकी तुलना में सबसे अधिक Dream 11 App को ही इस्तेमाल किया जाता है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज के समय में इसके 15 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Dream 11से पैसे कैसे कमाएं?

Dream 11 पर कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकता है, हालांकि इसके लिए निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करना होगा-

#1. Fantasy Team बनाकर पैसे कमाएं

जैसा कि हमने आपको बताया कि Dream 11 एक फैंटेसी एप है, यहां पर आप अलग-अलग खेल जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी आदि की फैंटेसी टीम बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यहां पर जब आप किसी खेल की फैंटेसी टीम बनाने है तो आपको नॉर्मल खिलाड़ियों के अलावा एक Captain और एक Vice Captain सेलेक्ट करना होता है।

Captain आपको 2x fantasy points प्रदान करता है वहीं Vice Captain से आपको 1.5x fantasy points मिलते हैं, यहां पर आपको अपनी Sports Knowledge का इस्तेमाल करके एक बहुत ही मजबूत Fantasy Team बनानी होती है, Fantasy Team बनाने के बाद आपको अलग-अलग Contests को Join करना पड़ता है और इसके लिए आपको कुछ Entry Fees भी देनी पड़ती है।

हालांकि फेस्टिव सीजन या किसी बड़े टूर्नामेंट के दौरान Dream 11 की तरफ से आपको Free Entry भी प्रदान की जाती है, Dream 11 पर अगर आप Grand Leagues को ज्वाइन करेंगे तो आपको करोड़ों रुपए कमाने के लिए अपनी Fantasy Team को Top Ranks में लाना होगा, जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको बढ़िया Fantasy Team और थोड़े बहुत Luck की भी जरूरत पड़ेगी।

#2. Refer & Earn Program से पैसे कमाएं

Dream 11 पर पैसे कमाने का एक दूसरा तरीका Refer And Earn Program है, आमतौर पर यह तरीका उन लोगों के द्वारा अपनाया जाता है जिन्हें Sports Knowledge नहीं होती है, लेकिन उनके अधिक लोगों का नेटवर्क जरूर होता है, अगर आपके पास सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स मौजूद हैं तो आप Dream 11 App को Refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह एप आपको प्रति रेफरल पर ₹500 प्रदान करता है जो कि एक सामान्य यूजर के लिए एक काफी बड़ी रकम होती है, Dream 11 की खास बात है कि यहां पर आपको जो रेफरल बोनस मिलता है उसके जरिए आप अलग अलग Contests में भाग ले सकते हैं, Dream 11 को Refer करने के लिए आपको सबसे ऊपर बाई तरह Profile Icon पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको सीधे Refer & Earn पर क्लिक करना है, उसके बाद आप अपने रेफरल लिंक को सोशल मीडिया हैंडल्स, व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए शेयर कर सकते हैं, जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए Referral Link से Dream 11 पर अकाउंट बनाएगा तो उसे ₹100 मिलेंगे और आपको कुल ₹500 प्राप्त होंगे।

हालांकि यह राशि आपको एक साथ प्राप्त नहीं होगी बल्कि जैसे जैसे आपका दोस्त Dream 11 पर Contests खेलेगा वैसे वैसे उसकी Entry Fees का कुछ प्रतिशत आपको Referral Bonus के तौर पर मिलता रहेगा, ऐसे में आप जितने अधिक लोगों को Dream 11 App Refer करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

#3. Prediction Videos बनाकर पैसे कमाएं

आप Dream 11 पर आयोजित होने वाले Matches की Prediction Videos बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में ऐसे बहुत सारे YouTubers हैं जो Playing 11, Team Prediction, Player News आदि की YouTube Videos बनाते हैं और उनकी videos पर लाखों views भी आते हैं।

और जैसा कि आपको पता है कि YouTube पर आपको जितने अधिक व्यूज मिलेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, हालांकि Dream 11 से संबंधित आप YouTube Videos तभी बना पाएंगे जब आपको Cricket या किसी अन्य खेल की पूरी जानकारी होगी।

#.Dream 11 की विशेषताएं

वैसे तो आपको Dream 11 की बहुत सारी विशेषताएं देखने को मिल जाएंगी लेकिन प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

  • Dream 11 एक भरोसेमंद एप है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूद स्पॉन्सर भी है।
  • Dream 11 पर आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं।
  • इस एप का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है।
  • यहां पर आप पैसों को तुरंत जमा या निकलवा सकते हैं।
  • यह एप समय समय पर यूजर्स के आकर्षक ऑफर्स और Free Entries भी लाता रहता है।

#. Dream 11 पर अकाउंट कैसे बनाएं?

ड्रीम 11 पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है जो कि कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Dream 11 सर्च करना होगा।

Step 2

उसके बाद आपके सामने Dream 11 App प्रदर्शित हो जाएगा, यहां पर आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, हालांकि आप चाहें तो ड्रीम 11 की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी Dream 11 App Download कर सकते हैं।

Step 3

Dream 11 App इंस्टॉल होने के बाद आपको Play के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको English, Hindi, Kannada और मराठी में से किसी एक भाषा को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 4

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Register का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, अगर आपका पहले से Dream 11 Account है तो Login पर क्लिक करें, अगर आप एक यूजर हैं तो आपको Register की बजाय Invited by a friend पर क्लिक कर देना है ताकि आपको Sign Up Bonus के तौर पर ₹100 मिल सके।

Step 5

अब आपको अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति का Invite Code दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है, उसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 6

अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंक का एक OTP प्राप्त होगा, यह ओटीपी दर्ज करने के तुरंत बाद ही आपका Dream 11 Account सफलतापूर्वक बन जाएगा।

निष्कर्ष : Dream 11 se paise kaise kamaye

आज इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए आपको Dream 11 se paise kaise kamaye से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है। जिसमें आपको Dream 11 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गई हैं जैसे की Dream 11 पर अकाउंट कैसे बनाएं? और इस ऐप की विशेषताएं क्या क्या है? आदि। dream 11 se paise kaise kamaye इस विषय में यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों में भी शेयर करें।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *