जैसा कि हम लोग जानते हैं की छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को गणित के विषय में सबसे पहले गिनती के साथ पहाड़े पढ़ाए और याद कराए जाते हैं। बच्चों को शुरुआत में ये सारी चीजें इसलिए पढ़ाई जाती हैं ताकि उनको जोड़ने , घटाने और गुणा, भाग करने में आसानी रहे और वो इन्ही बेसिक चीजों जैसे गिनती , पहाड़े आदि को पढ़कर गणित जैसे कठिन विषय में आगे चलकर मजबूत बनते हैं और उनको कैलकुलेशन (Calculation) की अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाती है। आज की पोस्ट मे हम 19 का पहाड़ा (19 ka pahada) के बारे मे सीखेंगे ।
यदि किसी बच्चे को गिनती और पहाड़े आदि का ही ज्ञान नही होगा तो वो छात्र जोड़ने , घटाने और गुणा, भाग करने में ही गलतियां कर देगा। जिसके कारण उस बच्चे को बड़ी कक्षाओं के बड़े सवालों को हल करने में कठिनाई होती है और वो बड़े सवालों को आसानी से हल नहीं कर पाएगा।
इसीलिए बच्चों को गिनती और पहाड़े याद होना आवश्यक होता है।
You may also like to read – > 14 का पहाड़ा – 14 ka pahada
तो आज की इस पोस्ट में हम आपको 19 का पहाड़ा (19 ka pahada) आदि को लिखकर बताएंगे जिसे पढ़कर आप आसानी से याद कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं
19 का पहाड़ा (19 ka pahada) :
19 का पहाड़ा (19 ka pahada) लिखिए
या 19 का पहाड़ा (19 ka pahada) कैसे लिखा जाता है?
दोस्तों 19 का पहाड़ा बहुत ही आसान है जिसे पढ़कर आप आसानी से याद कर सकते हैं।
19 का पहाड़ा (19 ka pahada)
19 × 1 = 19
19 × 2 = 38
19 × 3 = 57
19 × 4 = 76
19 × 5 = 95
19 × 6 = 114
19 × 7 = 133
19 × 8 = 152
19 × 9 = 171
19 × 10 = 190
इस प्रकार आप 19 का पहाड़ा (19 ka pahada) पढ़कर आसानी से याद कर सकते हैं और इसी प्रकार से 19 का पहाड़ा 19 ka pahada लिख सकते हैं। ऊपर लिखे हुए 19 का पहाड़ा (19 ka pahada) को पढ़ने के बाद यह तो समझ आ गया होगा की कितना आसान है 19 का पहाड़ा (19 ka pahada) लिखना
इस तरह से आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़कर 19 का पहाड़ा (19 ka pahada) आसानी से याद कर सकते हैं।
You may also like to read – > 14 का पहाड़ा – 14 ka pahada
Pingback: 13 का पहाड़ा ( 13 ka pahada): - Zaivoo.com
Pingback: 14 का पहाड़ा - 14 ka pahada - Zaivoo.com