आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Skillcash se paise kaise kamaye? दोस्तों आज के समय में हर एक इंसान ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है और इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे Online Earning Apps भी देखने को मिल जाते हैं, लेकिन एक नॉर्मल यूजर के लिए किसी जेनुइन एप का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल होता है।
Table of Contents
ऐसे में हम आपके सामने एक ऐसा App लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे-बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं Skillcash की, अगर आपको Online Games खेलना पसंद है तो आपके लिए Skillcash App काफी उपयोगी साबित होने वाला है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> 36+ Paisa Kamane Wala App – Updated 2024| पैसा कमाने वाला ऐप ( जीतें ₹1500 )
क्योंकि Skillcash App पर आपको गेम्स खेलकर आनंद तो आएगा ही साथ ही में आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और Skillcash Kya Hai और Skillcash Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान लेते हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।
Skillcash क्या है?
Skillcash एक बहुत ही लोकप्रिय Gaming App है जहां आप ऑनलाइन गेम्स खेलकर Real Cash कमा सकते हैं, हालांकि मार्केट में ऐसे बहुत सारे एप्स मौजूद हैं जो आपको पैसे कमाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।
लेकिन उनकी तुलना में Skillcash App काफी अलग है, यहां पर आपको 200 से भी अधिक गेम्स देखने को मिल जाते हैं, लेकिन ज्यादातर यूजर्स यहां पर क्रिकेट, बास्केटबॉल, कैरम, 8 बॉल पूल, लूडो रेसिंग आदि खेलना पसंद करते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने का ऐप | paisa kamane ka app | प्रतिदिन जीतें ₹1500 तक
इस एप पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में Skillcash के 15 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं, आपको बता दें कि शुरुआत में Skillcash को Gamezop Pro के नाम से जाना जाता था, लेकिन आगे चलकर इसकी लोकप्रियता के चलते इसे Skillcash नाम मिला।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने वाला गेम | Paisa Kamane Wala Game
Skillcash से पैसे कैसे कमाएं?
Skillcash पर आपको पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से तीन तरीके देखने को मिलते हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं-
#1. Games खेलकर पैसे कमाएं
जैसा कि हमने आपको बताया कि Skillcash App पर आपको Sign Up Bonus के तौर पर ₹10 मिलते हैं, इस राशि की सहायता से आप एप पर मौजूद कैरम, Tic Tac Toe, 8 बॉल पूल, लूडो रेसिंग, क्रिकेट आदि Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप जब Skillcash App को ओपन करेंगे तो आपको ऊपर बाई तरफ दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको Spin Wheel के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहां पर आपकी ₹2 से लेकर ₹20 तक की कमाई सौ प्रतिशत होती है, ऐसे में आप प्रतिदिन Spin करके अच्छे खासे पैसे जमा कर सकते हैं, उसके बाद आप इन पैसों से अपना पसंदीदा गेम खेलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Paisa Kamane Wala App Games (पैसा कमाने वाला ऐप गेम्स) | घर बैठे पैसे कमाए:
#2. Bid लगाकर पैसे कमाएं
Skillcash पर पैसे कमाने का एक अन्य प्रमुख तारीख Bidding है, इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Skillcash को Open करना है और उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे Bidclash के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप Cricket, Bollywood, Politics आदि के क्षेत्र में Bid लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, Bid लगाने के लिए आपको एक सामान्य प्रश्न पूछा जाएगा।
आपको बस अच्छी तरह से आंकलन करके उस प्रश्न का जवाब Yes या No में देना होता है, हालांकि यहां पर Bidding के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको Cricket, Bollywood या Politics के बारे में अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपके द्वारा लगाया गया पैसा डूब भी सकता है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला | बबल शूटर गेम से पैसे कैसे कमाए ? जानें हिंदी में
#3. Refer & Earn से पैसे कमाएं
Skillcash App पर पैसे कमाने के लिए आप Refer And Earn Program का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको Skillcash App को Open करके ऊपर बाई तरफ दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको Refer & Earn पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने Referral Link Share करने का विकल्प आ जाएगा, अगर आप अपने रेफरल लिंक से किसी व्यक्ति को Skillcash Join करवाते हो तो आप ₹5000 जीत सकते हैं, हालांकि शुरुआत में आपको Skillcash App Refer करने के बदले में सिर्फ ₹25 मिलते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें ->गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका | Gaon me Paise Kamane ka Tarika | गेमिंग से कमाए ₹1000 तक प्रतिदिन:
Skillcash App पर जितने भी यूजर्स हैं अगर आप उनकी तुलना में सबसे अधिक Refer करते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से Influencer घोषित किया जाता है और आपको अतिरिक्त Bonus भी प्रदान किया जाता है, कहने का तात्पर्य है कि आप Skillcash App को जितने अधिक दोस्तों या अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम | प्रतिदिन कमाए ₹1000 तक :
Skillcash के फीचर्स
- यहां पर आपको Sign Up Bonus के तौर पर ₹10 मिलते हैं।
- यह एप आपको पैसे कमाने के लिए Refer And Earn Program की सुविधा भी प्रदान करता है।
- यहां पर आप गेम्स खेलकर जीते गए पैसों को तुरंत Paytm में निकलवा सकते हैं।
- इस एप को आप हिंदी के साथ साथ कई अन्य भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- यहां पर यूजर्स के लिए बड़े बड़े Tournaments भी आयोजित करवाए जाते हैं।
- यहां पर आप जीते गए पैसों से Mobile Recharge भी कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> गेम खेलो पैसा जीतो ऐप : | game khelo paisa jeeto app | प्रतिदिन जीतें ₹1500 तक:
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Skillcash se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या Skillcash से संबंधित आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी Skillcash App का प्रयोग करके पैसे कमा पाएं।
धन्यवाद।