Seekho Kamao Yojana | सीखो कमाओ योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल पोस्ट में से Seekho Kamao Yojana संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिससे कि आपको इस योजना से संबंधित सवालों के सही जवाब मिल सके। 

seekho Kamao Yojana

Seekho Kamao Yojana : सीखो कमाओ योजना से संबंधित काफी सारे लोगों का यह भी सवाल रहता है कि Seekho Kamao Yojana kya hai? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

#. Seekho Kamao Yojana क्या है?

शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी दर कम करने के लिए लगातार प्रयास जारी रखा है। इसी के चलते सरकार ने सिखों कमाओ योजना की शुरुआत की है। 

रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करना, ताकि वह आगे चलकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें। युवाओं को कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से ही शिवराज सरकार ने सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की थी। ताकि युवा रोजगार के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। 

इस योजना में युवाओं को एक वर्ष तक (कुछ क्षेत्रों में अवधि 6 महीने और 9 महीने की भी है) औद्योगिक क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 75% सरकार की तरफ से और 25% कंपनी की तरफ से स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है। 

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है और उसके साथ ही हर महीने ₹10000 तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाता है। 

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।

#. Seekho Kamao Yojana का क्या उद्देश्य है?

मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बेरोजगारी दर कम करने के लिए और युवाओं को उनके निजी क्षेत्र में रोजगार करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना‘ का शुभारंभ किया है। 

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह रोजगार के लिए अपने आप को तैयार कर सके। और इस योजना की खास बात यह है कि सरकार प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमा ₹10000 भी प्रदान करती है। 

इस योजना के चलते लाभार्थी युवाओं की संख्या 1 लाख हो सकती है और यह संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है। 

#. Seekho Kamao Yojana में आवेदन के लिए शर्तें ? 

अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले आपको आवेदन शर्तें जान लेना चाहिए। 

  • . आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • . आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच हो।
  • . आवेदक 12वीं अथवा आईटीआई पास हो। 

#. Seekho Kamao Yojana में स्टाइपेंड की क्या शर्तें हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि शैक्षिक योग्यता के आधार पर kamao seekho Yojana में स्टाइपेंड प्रदान किए जाने की शर्तें क्या है तो अब हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। 

  1. . योजना के अंतर्गत 12वीं पास को ₹8000 रुपए
  2. . ITI पास छात्र को ₹8500 रुपए
  3. . डिप्लोमा के छात्रों को ₹9000 रूपए
  4. . ग्रेजुएट और उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10000 रूपए 

#. युवाओं को Seekho Kamao Yojana से क्या-क्या लाभ है? 

अब हम आपको सीखो कमाओ योजना सेवाओं को क्या-क्या लाभ मिलते हैं इस बारे में जानकारी देंगे। 

  • . मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। 
  • . युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड भी प्रदान की जाती है।
  • . नई तकनीकी माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • . प्रशिक्षण के बाद जहां पर छात्र ने प्रशिक्षण लिया है वहीं रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है। 

#. seekho Kamao Yojana योजना के तहत प्रशिक्षण के सेक्टर क्या-क्या है? 

  1. . इलेक्ट्रॉनिक 
  2. . ऑटोमोबाइल 
  3. . टेलीकॉम
  4. . आईटी 
  5. . मैनेजमेंट 
  6. . टेक्सटाइल 
  7. . हेंडीक्राफ्ट
  8. . एयरोस्पेस एंड एवियशन
  9. . बैंकिंग सर्विस एंड इंश्योरेंस
  10. . फिजिकल एजुकेशन 
  11. . हेल्थ केयर
  12. . कृषि आदि।

#.  seekho Kamao Yojana online Apply | सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें? 

यदि आप भी सीखो कमाओ योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस योजना में आवेदन करने की आवश्यकता होती है अगर आपका सवाल है कि seekho Kamao Yojana online Apply कैसे करें। तो अब हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। 

  • . इसके लिए सबसे पहले आपको (MMSKY) पोर्टल पर जाकर पंजीकरण पर क्लिक करना है।
  • . पात्र होने पर अपना समग्र आईडी भरे।
  • . फिर आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना है।
  • . ओटीपी दर्ज करते ही जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • . एप्लीकेशन सबमिट होते ही SMS के जरिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। 
  • . पासवर्ड के जरिए Login करके शैक्षिक योग्यता और दस्तावेज संलग्न करें। 
  • . आपकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही कोर्स दिखाए जाते हैं जिसमें से आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। 
  • . इसके बाद जहां आप ट्रेनिंग करना चाहते हैं वह स्थान चुनें।

यह भी पढ़ें – फ्री मोबाइल योजना की संपूर्ण जानकारी?

#. निष्कर्ष : seekho Kamao Yojana

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सीखो कमाओ योजना से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। इसी आर्टिकल में आपके इस योजना से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। और साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए seekho Kamao Yojana online Apply कैसे करें यह जानकारी भी दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *