Review: New launched Mobile Phone Realme 11 pro 5G
हाल ही लॉन्च हुआ Realme का Realme 11 Pro 5G मोबाइल फोन एक बेहतरीन परफारमेंस और नए फीचर्स (Features) के साथ मार्केट में उतारा गया है।इसमें आपको दो कलर मिलते हैं:
Table of Contents
1. Sunrise Beige
2. Astral Black
आइए जानते हैं की इसमें क्या क्या नए फीचर्स और क्या नई टेक्नोलॉजी शामिल की गई है:
Realme 11 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी RAM और Storage देखने को मिलती है।
कैमरा और रैम
जी हां Realme 11 Pro 5G में आपको 12GB Dynamic RAM 256GB storage मिलती है जो की बहुत ही अच्छी परफारमेंस क्रिएट करती है इसमें आपको 200MP pro Light Super zoom Back camera और 32MP Sony Selfie Camera देखने को मिलता है।
जिससे की इस फोन की Emage Quality दूसरे फोन के मुकाबले बहुत ही बेहतर हो जाती है। इसमें आपको 1.07 Billion colours and 950nits Brightness के साथ 120Hz Curved Vision Display मिलती है जो की काफी अच्छी है।
साथ ही इसमें आपको 100W SUPERVOOC Charge के साथ 5000mAh की बिग बैटरी देखने को मिल जाती है जिसकी परफार्मेंस काफी अच्छी है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Best Mobile Phone Under Rs 10000
प्रोसेसर / Processor
अब बात आती है इसके processor की Realme 11 Pro 5G मोबाइल फोन में Dimensity 7050 5G Chipset Powerful processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस फोन एक बेहतरीन परफारमेंस प्रदान करता है। इससे आप इस फोन में कोई भी High level Game बहुत ही smoothly and easily तरीके से खेल सकते हैं। इस प्रकार यह एक गेमिंग फोन भी बन जाता है।
आइए जानते हैं कि इस मोबाइल फोन में क्या क्या ऐसी खासियत हैं? जो इसे दूसरे फोन से अलग करती हैं:
अगर charging के मामले में बात करें तो Realme 11 Pro 5G महस 26 मिनट्स में ही full charge हो जाता है।यह काफी Fast charging है जो की इसे दूसरे फोन से अलग करती है।
साथ ही इस फोन में आपको 200MP pro Light Superzoom Back camera और 32MP Sony Selfie Camera देखने को मिलता है। जो की इसकी Zooming and Emage quality काफ़ी High level की हो जाती है यह भी इस फोन की बड़ी खासियत हैजो की इसे दूसरे फोन से अलग करती है।
High Speed Internet and Gaming Support बहुत अच्छी इंटरनेट स्पीड के साथ आनलाइन गेम खेलने मे समर्थ है Realme 11 Pro 5G
आजकल बहुत से युवा आनलाइन गेम खेले क लिए एक बेहतरीन मोबाईल फोन जो की तलाश मे रहते है । Realme 11 Pro 5G मोबाइल फोन में 12GB Dynamic RAM 256GB storage मिलती है जो की काफी बड़ी RAM है। और Dimensity 7050 5G Chipset Powerful processor का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह High level Internet and Gaming को बड़ी आसानी से कर सकता है यह भी इसकी एक खासियत है जो की इसे दूसरे फोन से अलग करती है।
इस प्रकार Realme 11 Pro 5G कुल मिलाकर एक फुल पैसा वसूल मोबाईल फोन है।
अब सवाल आता है इस Realme 11 Pro 5G मोबाइल फोन को कहां से खरीदें ? और Details कहां से देखें:
इसके लिए आप हमारी इस लिंक पर क्लिक करके इस मोबाइल फोन (Realme 11 Pro 5G ) को आसानी से खरीद सकते हैं और इससे जुड़ी सारी Details जान सकते हैं। इसका Price देख सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Best Mobile Phone Under Rs 10000