दोस्तों गेम खेलना तो लगभग हर किसी को पसंद होता है और अगर बच्चों , युवाओं की बात की जाए तो बच्चों को ज्यादातर उड़ने , भागने वाले गेम बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको chidiya wala game और chidiya wala game download कैसे करें? आदि के बारे में बताने वाले हैं और इन गेम्स को बहुत से लोग उड़ने वाला पक्षी मर गेम के नाम से भी पहचानते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> 36+ Paisa Kamane Wala App – Updated 2024| पैसा कमाने वाला ऐप ( जीतें ₹1500 )
बच्चों को ज्यादातर चिड़िया वाला गेम ( chidiya wala game ) खेलना अच्छा लगता है और वो इसमें अच्छा मनोरंजन करते हैं और दोस्तों गेम खेलने से एक बहुत बड़ा फायदा भी मिलता है और वह यह है कि गेम खेलने से ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है। क्योंकि जब हम chidiya wala game खेल रहे होते हैं तो हमारे मन में या हमारे मस्तिष्क में अन्य विचार आना बंद हो जाते हैं जिससे कि ध्यान एक जगह केंद्रित होता है इस प्रकार chidiya wala game खेलने से ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है।
और जैसा कि आप जानते हैं कि आज कल पैसे कमाने वाले गेम ज्यादातर खेले जाते हैं इसीलिए बहुत से लोग पैसे कमाने वाला चिड़िया वाला गेम सर्च करते हैं जिससे कि ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए जा सके लेकिन chidiya wala game यानी Birds Games टाइम पास करने और मनोरंजन के लिए खेले जाते हैं इनमें पैसे कमाने वाला गेम के मिलने के बहुत कम चांस होते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Best Mobile Phone Under Rs 10000
यदि आप मनोरंजन के लिए कोई बढ़िया “पक्षी वाला गेम” यानी chidiya wala game डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको एक नहीं बल्कि कई सारे अच्छे चिड़िया वाला गेम यानी बर्ड्स गेम्स के बारे में बताने वाले हैं और जिनमें से आप कुछ गेम्स में पैसे भी कमा सकते हैं तो आईए जानते हैं इन चिड़िया वाला गेम ( chidiya wala game ) यानी बर्ड्स गेम के बारे में
1. Angry Birds Friends (एंग्री बर्ड्स फ्रैंड्स):
दोस्तों Angry Birds Friends एक बहुत ही अच्छा chidiya wala game है इस गेम में आप चिड़िया भगाने, चिड़िया मारने या उसे उड़ने जैसे कई गेम खेलते हैं और इस गेम में कई सारे Level भी होते हैं जिनको आप पूरा करके मनोरंजन कर सकते हैं।
Angry Birds Friends जो की एक चिड़िया वाला गेम है इसको डाउनलोड करने की बात की जाए तो यह गेम आपको Google Play Store पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा जहां से आप इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
और अगर इस chidiya wala game गेम की साइज की बात की जाए तो यह काफी कम MB का है यह गेम 87MB का ही है। Angry Birds Friends game के 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोडर हो चुके हैं।
इस प्रकार Angry Birds Friends चिड़िया वाला गेम काफी प्रसिद्ध गेम है।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> Best Real Money Earning Games in India – 2023
2. Flapping Bird (फ्लैपिंग बर्ड):
Flapping Bird की बात की जाय तो यह एक चिड़िया वाला गेम है और काफी कम समय में बहुत ही फेमस चिड़िया वाला गेम बन चुका है। इसके जल्दी फेमस होने का कारण यह है कि यह गेम नया गेम है और इसमें आपको काफी सारे नए फीचर्स मिलते हैं इस गेम को आज के समय के हिसाब से ध्यान रखते हुए बनाया गया है।
इस गेम में आपको तीर से पक्षियों को मरना होता है इसमें और भी कई प्रकार के bird games हैं जिसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से खेल सकते हैं। इस गेम को Smartwatch चिड़िया गेम के नाम से भी जाना जाता है।
अगर Flapping Bird गेम के डाउनलोड की बात की जाए तो यह गेम Play Store पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जहां से इसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इस गेम ऐप की साइज काफी कम है यह गेम मात्र 8.7MB का है जिसे आप तुरंत ही डाउनलोड कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा जीतने वाला लूडो गेम | paisa jitne wala ludo game | प्रतिदिन जीतें ₹500 तक
3. The Birdcage (द बर्डकेज) – चिड़िया वाला गेम :
दोस्तों The Birdcage गेम की की बात की जाए तो यह दूसरे गेम्स से थोड़ा अलग है क्योंकि इस गेम को खेलना थोड़ा जटिल है इसमें आपको ज्यादा ध्यान लगाने की आवश्यकता पड़ती है। इस गेम में कई रहस्यमई चीजें तथा Birds होते हैं आपको इन चीजों को खोजना रहता है इसीलिए यह एक अलग प्रकार का chidiya wala game है।
The Birdcage गेम आपको Play Store पर मिल जाएगा जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं यह चिड़िया वाला गेम थोड़ा अन्य गेम्स से अलग है इसीलिए इस गेम को थोड़ा दिमाग वाले बच्चे ही खेल सकते हैं। दोस्तों The Birdcage apk का साइज बहुत ही कम है यह गेम मात्र 76MB का है और अभी तक 10 लाख लोगों द्वारा इस गेम को डाउनलोड किया जा चुका है।
4. Bird Short Colour Puzzle Game (बर्ड शॉर्ट कलर पजल गेम):
Bird Short Colour Puzzle को काफी अच्छी चिड़िया मारने वाली गेम माना जाता है यदि आप Puzzle गेम खेलते हैं तो इस गेम को Puzzle तथा Bird को मिलाकर बनाया गया है यह गेम भी अन्य गेम्स से थोड़ा अलग और काफी मनोरंजन गेम है।
यह chidiya wala game यानी Bird Short Colour Puzzle Game काफी पुराना गेम है यह गेम आपको Play Store पर पर मिल जाएगा जहां से आप इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर इस गेम ऐप की साइज की बात की जाए तो यह मात्र 92MB का गेम है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस गेम को आप गूगल पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह आर्टिकल भी पढ़ें -> पैसा कमाने वाला गेम | Paisa Kamane Wala Game
5. Birdstopia (बर्डस्टोपिया) – चिड़िया वाला गेम :
दोस्तों Birdstopia एक बहुत ही अच्छा चिड़िया वाला गेम है इस गेम में आपको Puzzles को सॉल्व करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप जिसमें आप पक्षी के Blocks को आपस में फिट करके Puzzle को हल करते हैं इसमें आपको कई तरह के अलग अलग Level मिलते हैं।
यह काफी मजेदार चिड़िया वाला गेम है जिसमें की आप घुमा फिरा कर ब्लॉक को सही तरह से सेट करते हैं जिससे की आपको यह गेम काफी मनोरंजक लगने वाला है।
यदि आप इस चिड़िया वाला गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहेंगे तो यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है Birdstopia game को आप गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और खेलना शुरू कर सकते हैं।
तो ये कुछ अच्छे चिड़िया वाला गेम यानी Birds Games हैं जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और खेलना शुरू कर सकते हैं ये Birds Games आपके मनोरंजन के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं
निष्कर्ष :
चिड़िया वाला गेम ( chidiya wala game)
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोगों ने चिड़िया वाला गेम यानी Bird Games से जुड़ी जानकारी प्राप्त की इसमें हम लोगों ने पांच बहुत ही प्रचलित बर्ड्स गेम्स के बारे में जाना और इन गेम्स को कैसे डाउनलोड करना है इस बारे में जानकारी प्राप्त की।
किस प्रकार आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर चिड़िया वाला गेम chidiya wala game से जुड़ी जानकारी जैसे की चिड़िया वाला गेम डाउनलोड कैसे करें आज जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like to read – > Garena FREE FIRE Online Game गरेना फ्री फायर