दोस्तों हम लोग देखते हैं की समंदर (समुद्र) अपनी धुन में शांत रूप में बहता रहता है यह Calm Sea शांत रूप में बहता हुआ समंदर ( समुद्र) हमें बहुत कुछ सिखाता है। इससे हमें अपने जीवन में कई सारी सीख मिलती हैं जैसे की
मैंने समंदर से सीखा है जीने का तरीका।
चुपचाप से बहना,
अपनी मौज में रहना ।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है,
मैं सच कहता हूं मुझमे कोई फरेब नहीं है।।
लगातार शांत रूप में बहते हुए दिखाई देने वाला समंदर जीवन में हमें यह सीख देता है कि हमें जीवन में धैर्य रखते हुए धीरे धीरे आगे बढ़ते रहना चाहिए।