नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल पोस्ट में हम आपको Atal Pension Yojana से जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं जिससे कि इस योजना से जुड़े सवालोंके जवाब आपको आसानी से मिल सके।
Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना (APY) को सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है सरकार ने असंगठित क्षेत्र पर ध्यान देते हुए इस योजना की शुरुआत देश के सभी नागरिकों के लिए की है।
#. Atal Pension Yojana क्या है?
सरकार ने देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के द्वारा नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत अटल पेंशन योजना (APY) को लागू किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹1000 से ₹5000 रूपए प्रदान किए जाते हैं। इस योजना में सदस्यों की पेंशन ₹1000 , ₹2000 , ₹3000, ₹4000 , ₹5000 रुपए के बीच हो सकती है। इसमें सदस्य अपने हिसाब से पेंशन का विकल्प चुनते हैं। इस पेंशन को 60 वर्ष के बाद शुरू किया जाता है।
अटल पेंशन योजना में मिलने वाली धनराशि सदस्य की आयु पर निर्भर करती है जिस आयु में लाभार्थी ने आवेदन किया है।और जो सदस्य ने योगदान किया है।
यह भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना की संपूर्ण जानकारी।
#. Atal Pension Yojana की संक्षिप्त जानकारी :
अब हम आपको अटल पेंशन योजना के संक्षिप्त जानकारी देने वाले हैं।
- . इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष के सभी भारतीय नागरिक सदस्यता ले सकते हैं।
- . आपकी 60 वर्ष के आए पूरी होने पर पेंशन की शुरुआत होती है।
- . इसमें सदस्य पेंशन के कई विकल्प जैसे ₹1000 , ₹2000 , ₹3000, ₹4000 , ₹5000 रुपए के बीच चुन सकते हैं।
- . आपके पास स्क्रीन के लिए बैंक अकाउंट होना आवश्यक है जिस अकाउंट से हर महीने योगदान की धनराशि काट ली जाती है।
#. अटल पेंशन योजना (APY)का उद्देश्य ?
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है आइए जानते हैं।
. इस योजना में असंगठित क्षेत्रों जैसे की डिलीवरी बॉय, गार्डनर , हाउस हेल्प आदि के लिए लाभ पहुंचाना।
. योजना के तहत देश के नागरिकों को बीमारियों और दुर्घटना आदि से बचाना और उनकी आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना।
#. Atal Pension Yojana में अपना खाता कैसे खोलें ?
अब हम आपको जानकारी देने की कैसे हो अटल पेंशन योजना में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
- . इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी स्थानीय बैंक शाखा में APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर के जमा करना है।
- . उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर और आधार नंबर प्रोवाइड करें।
- . आपकी पहले योगदान की धनराशि लिंक्ड अकाउंट खोलते समय ही काट ली जाएगी।
- . बैंक शाखा आपके लिए एक रसीद नंबर / PRAN नंबर जारी करेगा।
- . अकाउंट कंप्लीट होने के बाद योगदान के बाद योगदान की धनराशि आपके बैंक खाते से स्वचालित (ऑटो डेबिट) के जरिए कटती रहेगी।
इस प्रकार आप अपने स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अटल पेंशन योजना में अपना खाता खोल सकते हैं।
#. Atal Pension Yojana के लिए योग्यता शर्तें क्या हैं?
अगर बात की जाए अटल पेंशन योजना (APY) की योग्यता के बारे में तो इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच भारत के सभी नागरिक पेंशन पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
. इस योजना से लाभ पाने के लिए आवेदक को कम से कम 20 वर्षों तक योगदान करना पड़ता है उसके बाद उसकी पेंशन दी जाती है।
. जो लोग स्वावलंबन योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं उन लोगों को स्वचालित यानी ऑटो डेबिट के जरिए अटल पेंशन योजना में परिवर्तित किया जाता है।
#. निष्कर्ष : A P Y Atal Pension Yojana
जैसा कि इस पोस्ट में हमने आपको अटल पेंशन योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें इस योजना से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए गए हैं।
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए इस बारे में भी जानकारी दी गई है और इस योजना से संबंधित खाता कैसे खोलते हैं इसकी भी जानकारी दी गई है।